|
मियाँदाद की कोच के पद से छुट्टी हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जावेद मियाँदाद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के पद से हटा दिया गया है. माना जा रहा है कि उन्हें हाल में भारत के हाथों पाकिस्तान की टीम की हार की क़ीमत चुकानी पड़ी है. पाकिस्तान भारत से टेस्ट सीरीज़ 2-1 से और वनडे सीरीज़ 3-2 से हार गया था. मियाँदाद की जगह दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कोच बॉब वूल्मर ने ली है. वूल्मर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ और एक सफल कोच रहने के बाद आजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ईसीसी में 'डायरेक्टर' हैं. मियाँदाद - अनुभवी कोच मियाँदाद पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं और पहले भी पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके हैं. उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन और 233 वनडे मैचों में 7381 रन बनाए हैं. वे 1999 और 2001 में भी पाकिस्तानी टीम के कोच थे. पिछले वर्ल्ड कप में टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें तीसरी बार पाकिस्तानी टीम का कोच बनाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से हार की जाँच कराई थी. यहाँ तक कि पाकिस्तानी संसद ने भी क्रिकेट बोर्ड को बुलाकर जवाब मांगा था कि उनकी टीम भारत से कैसे हारी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||