|
शोएब पर क़ानूनी कार्रवाई का संकट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत से एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट मैचों में मिली हार पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पचाना इतना आसान नहीं साबित हो रहा है. एक निराश क्रिकेट प्रेमी ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर पर हाथ की चोट का बहाना बनाने का आरोप लगाते हुए क़ानूनी नोटिस जारी करवाया है. इस क्रिकेट प्रेमी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टेस्ट मैचों की सिरीज़ के अंतिम मैच में शोएब ने हाथ में चोट का बहाना बनाया. क्रिकेट प्रेमी ने 15 दिन के भीतर ही 10 करोड़ रुपए हर्जाना देने की माँग की है वरना उसका कहना है कि वह मामला अदालत में ले जाएगा. इस बीच शोएब अख़्तर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए डरहम पहुँचने वाले हैं. चिर प्रतिद्वन्द्वी भारत के हाथों मिली हार के बाद से पाकिस्तान में एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण शुरू हो गया है. यूँ हुआ मामला अंतिम टेस्ट मैच में शोएब अख़्तर मैदान से ये कहते हुए बाहर चले गए थे कि उनकी कलाई में चोट आ गई है. इसके बाद वह अंतिम दिन बल्लेबाज़ी के लिए लौटे और तेज़ी से कुछ चौके-छक्के भी लगाए. फिर जब उनकी कलाई का एक्स-रे हुआ तब उसमें किसी तरह की चोट या मोच का निशान तो मिला ही नहीं. बस फिर क्या था क्रिकेट प्रेमी बाबर अली को तो मौका मिल गया और उन्होंने शोएब के विरुद्ध करोड़ों रुपए के हर्जाने की माँग कर दी. अली के वकील का कहना है कि शोएब ने पूरे देश का अपमान किया है. शोएब इन दिनों एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में भारत में हैं और उन्होंने ऐसे किसी भी बहाने से इनकार किया है. इस खेल प्रेमी ने भारत के विरुद्ध हुई हार में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भूमिका की जाँच भी कराने की माँग की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||