BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 अप्रैल, 2004 को 13:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम और शोएब में ठनी
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर के रवैए पर सवाल उठे हैं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ और तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं.

टेस्ट सिरीज़ में भारत से मिली पराजय के बाद दोनों खिलाड़ी ने खुल कर अपनी मनोदशा बयान कर दी है.

दरअसल सारा विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक निजी टीवी चैनल पर क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम में पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ की एक टिप्पणी कप्तान इंज़माम को काफ़ी नागवार गुजरी.

लतीफ़ ने कहा कि शोएब अख़्तर ने उन्हें फ़ोन करके बताया है कि कप्तान इंज़माम-उल-हक़ उनके कहे मुताबिक़ फ़ील्डिंग नहीं लगा रहे.

वनडे सिरीज़ और टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर भी दोनों खिलाड़ियों के मतभेद कई बार दिखाई दिए.

कार्रवाई

मैच के बाद बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में कप्तान इंज़माम ने शोएब अख़्तर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात कही.

News image
इंज़माम शोएब से नाराज़ हैं

इंज़माम ने कहा कि उनके साथ शोएब का कोई मतभेद नहीं और न ही वे किसी को फ़ोन करने से रोक सकते हैं.

लेकिन उन्हें शोएब के खेल के प्रति रवैए से नाराज़गी है ख़ासकर उनकी बल्लेबाज़ी से.

रावलपिंडी टेस्ट में जब पाकिस्तानी टीम आख़िरी बार शोएब से शानदार प्रदर्शन की अपेक्षा कर रही थी तो वह बाएँ हाथ में चोट के कारण मैदान छोड़ कर चले गए.

और पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण रहे टेस्ट के तीसरे दिन वे मैदान पर नहीं आए जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रनों का पहाड़ खड़ा कर रही थी.

लेकिन शोएब का कहना है कि वे एक इंसान हैं और उन्हें भी चोट लग सकती है. उनकी मंशा पर शंका ज़ाहिर करना ठीक बात नहीं.

कारण

कप्तान इंज़माम का कहना है कि शोएब के ख़राब प्रदर्शन के कारण ही भारत के हाथों उन्हें सिरीज़ गँवानी पड़ी.

News image
भारत ने वनडे और टेस्ट दोनों में पाकिस्तान को मात दी

इंज़माम ने कहा, "हम शोएब पर ज़रूरत से ज़्यादा निर्भर थे क्योंकि वे दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं लेकिन उन्होंने हमें निराश किया."

शोएब ने पूरी टेस्ट सिरीज़ में सिर्फ़ सात विकेट लिए. लेकिन शोएब का कहना है कि हर खिलाड़ी ख़राब दौर से गुजरता है.

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने अपनी ओर से पूरा ज़ोर नहीं लगाया.

भारत के हाथों वनडे और टेस्ट सिरीज़ में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में यह विवाद टीम के लिए तो बिल्कुल ठीक नहीं कहा जा सकता.

लेकिन आशंका यही जताई जा रही है कि हार के बाद कई खिलाड़ियों पर इसका ठीकरा फूट सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह पाकिस्तानी टीम का दुर्भाग्य होगा.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>