|
इंज़माम और शोएब में ठनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ और तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं. टेस्ट सिरीज़ में भारत से मिली पराजय के बाद दोनों खिलाड़ी ने खुल कर अपनी मनोदशा बयान कर दी है. दरअसल सारा विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक निजी टीवी चैनल पर क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम में पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ की एक टिप्पणी कप्तान इंज़माम को काफ़ी नागवार गुजरी. लतीफ़ ने कहा कि शोएब अख़्तर ने उन्हें फ़ोन करके बताया है कि कप्तान इंज़माम-उल-हक़ उनके कहे मुताबिक़ फ़ील्डिंग नहीं लगा रहे. वनडे सिरीज़ और टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर भी दोनों खिलाड़ियों के मतभेद कई बार दिखाई दिए. कार्रवाई मैच के बाद बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में कप्तान इंज़माम ने शोएब अख़्तर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात कही.
इंज़माम ने कहा कि उनके साथ शोएब का कोई मतभेद नहीं और न ही वे किसी को फ़ोन करने से रोक सकते हैं. लेकिन उन्हें शोएब के खेल के प्रति रवैए से नाराज़गी है ख़ासकर उनकी बल्लेबाज़ी से. रावलपिंडी टेस्ट में जब पाकिस्तानी टीम आख़िरी बार शोएब से शानदार प्रदर्शन की अपेक्षा कर रही थी तो वह बाएँ हाथ में चोट के कारण मैदान छोड़ कर चले गए. और पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण रहे टेस्ट के तीसरे दिन वे मैदान पर नहीं आए जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रनों का पहाड़ खड़ा कर रही थी. लेकिन शोएब का कहना है कि वे एक इंसान हैं और उन्हें भी चोट लग सकती है. उनकी मंशा पर शंका ज़ाहिर करना ठीक बात नहीं. कारण कप्तान इंज़माम का कहना है कि शोएब के ख़राब प्रदर्शन के कारण ही भारत के हाथों उन्हें सिरीज़ गँवानी पड़ी.
इंज़माम ने कहा, "हम शोएब पर ज़रूरत से ज़्यादा निर्भर थे क्योंकि वे दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं लेकिन उन्होंने हमें निराश किया." शोएब ने पूरी टेस्ट सिरीज़ में सिर्फ़ सात विकेट लिए. लेकिन शोएब का कहना है कि हर खिलाड़ी ख़राब दौर से गुजरता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने अपनी ओर से पूरा ज़ोर नहीं लगाया. भारत के हाथों वनडे और टेस्ट सिरीज़ में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में यह विवाद टीम के लिए तो बिल्कुल ठीक नहीं कहा जा सकता. लेकिन आशंका यही जताई जा रही है कि हार के बाद कई खिलाड़ियों पर इसका ठीकरा फूट सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह पाकिस्तानी टीम का दुर्भाग्य होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||