|
शोएब के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगीः इंज़माम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने कहा है कि रावलपिंडी टेस्ट में फ़ील्डरों को तैनात करने के बारे में कथित तौर पर टिप्पणी करने के लिए तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इंज़माम ने टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी की ऐसी टिप्पणियों बेहद ग़ैरपेशेवर बताया और कहा कि इससे उनके खिलाड़ियों के मनोबल पर गहरा असर पड़ा. कहा जा रहा है कि शोएब अख़्तर ने कथित तौर पर पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ को फ़ोन पर कहा कि पूरे दौरे में इंज़माम ने उनकी गेंदबाज़ी के समय सही फ़ील्डिंग सेट नहीं की. ये बात एक राशिद लतीफ़ ने एक टेलीविज़न कार्यक्रम में कही जिसका प्रसारण रावलपिंडी टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ. शोएब अख़्तर तीसरे मैच में अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे. उन्हें मैच के दूसरे दिन तब चोट लगी जब वे बेहद अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. फिर तीसरे दिन वे पूरे दिन मैदान से बाहर रहे जबकि ये दिन पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने कहा है कि बोर्ड शोएब के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई करने से पहले टीम के कप्तान, कोच और टीम डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||