BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 अप्रैल, 2004 को 11:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली बने भारत के सफलतम कप्तान
गांगुली
गांगुली की कप्तानी में भारत ने वनडे सिरीज़ में भी पाकिस्तान को हराया
पाकिस्तान में पहली टेस्ट सिरीज़ जीत हासिल करने के साथ ही सौरभ गांगुली भारत के 72 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.

सितंबर 1999 में टीम की कप्तानी संभालने वाले गांगुली ने अभी तक 38 टेस्ट में टीम की कमान संभाली है और इनमें से 15 में टीम को जीत दिलाई है.

इसके पहले 14 टेस्ट जीत के साथ यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम था.

31 वर्षीय सौरभ गांगुली पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों में घायल होने के कारण नहीं खेल पाए थे.

लेकिन आख़िरी टेस्ट में वे लौटे और उनकी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को उसी की ज़मीन पर एक पारी और 131 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया.

भारत ने इससे पहले पाकिस्तान की धरती पर न तो कोई वनडे सिरीज़ जीती थी और न टेस्ट सिरीज़.

सिलसिला टूटा

लेकिन अपने इस ऐतिहासिक सिरीज़ में भारत ने वर्षों से चले आ रहे हार के सिलसिले को ख़त्म कर दिया और वनडे और टेस्ट दोनों सिरीज़ में जीत हासिल की.

News image
टेस्ट सिरीज़ में भारत 2-1 से जीता

भारत ने वनडे सिरीज़ 3-2 से और टेस्ट सिरीज़ 2-1 से जीती.

इससे पहले विदेशी धरती पर भारत को जीत 2000 में मिली थी जब उसने बांग्लादेश को हराया था.

इस सिरीज़ के पहले पाकिस्तान की धरती पर दोनों देशों के बीच 20 टेस्ट खेले गए थे जिनमें से पाकिस्तान ने पाँच मैच जीते थे और 1 ड्रॉ रहे थे.

पाकिस्तान की धरती पर नाकामी की यह आलम था कि क़रीब-क़रीब सभी भारतीय कप्तानों को पाकिस्तान दौरे के बाद अपनी जगह गँवानी पड़ी.

सिर्फ़ सुनील गावसकर ही ऐसे कप्तान थे, जिन्हें 1984 के दौरे के बाद कप्तानी नहीं गँवानी पड़ी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>