|
लारा ने बनाया 400 रन का विश्व रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्ट इंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा के बल्ले से क्रिकेट इतिहास का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बना है. सोमवार को ब्रायन लारा ने एंटीगा में इंगलैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में 400 रन बनाए और आउट नहीं हुए. इस तरह वे टेस्ट क्रिकेट में एक मैच की किसी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. ब्रायन लारा ने 1994 में 375 रन बनाए थे जो उस समय भी टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर था. अक्तूबर 2003 मैथ्यू हैडन ने ब्रायन लारा के 375 के रिकॉर्ड से आगे बढ़ते हुए पर्थ में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 380 का स्कोर बनाया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. दिलचस्प बात ये है कि ब्रायन लारा ने जब 375 रन बनाए थे तब भी उन्होंने ये स्कोर इंगलैंड के ख़िलाफ़ इसी मैदान पर खड़ा किया था.
यही नहीं, वे सर डॉनल्ड ब्रेडमैन के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ बने हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में दो बार तीन सौ से अधिक रन बनाए हैं. सर डॉनल्ड ब्रेडमैन ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सिरीज़ में 1930 में 334 और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सिरीज़ में ही 304 रन बनाए थे. लारा रविवार और सोमवार को ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नज़र आए. उन्होंने 582 गेंद में 43 चौके और चार छक्के लगाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया. कुल मिलाकर कहें तो रविवार और सोमवार को ब्रायन लारा का जादू सर चढ़कर बोला और उन्होंने अपने बल्ले के साथ जो कुछ चाहा, वह किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||