|
भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत को रावलपिंडी टेस्ट में एक पारी और 131 रनों से मिली शानदार ऐतिहासिक जीत का जश्न भारत भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि 3-2 से जीती एकदिवसीय श्रंखला के बाद मनाये गये जश्न जैसा उत्साह इस बार देखने को नहीं मिल रहा. शायद इसकी वजह तपती दुपहर रही हो, लेकिन 39 डिग्री सेल्सियस की झुलसाती गर्मी की परवाह किये बगैर क्रिकेट के दीवाने सड़कों पर निकल आए. दरअसल इस जीत का अंदाज़ा लोगों को गुरुवार की रात से ही हो गया था. क्रिकेट के लाखों दीवाने इस मैच का अंजाम देखने के लिये सुबह से ही अपने टेलिविज़न के सामने डेरा डाल कर बैठे थे. जो लोग बाहर थे वे नुक्कड़ों पर, सड़कों पर ट्रांज़िस्टर रेडियो के आस पास इकट्ठे होकर कमेंट्री सुनने में मशगूल देखे गये. राजधानी दिल्ली में कई जगह लोग अपने कान से ट्रांज़िस्टर लगाए बैठे थे. एक दुकान के सामने टेलीविज़न पर जीत के इन क्षणों को देख रहे लोगों ने ख़ूब तालियाँ बजाई. उनमें से कई लोगों का कहना था कि क्रिकेटरों ने इतिहास रच कर देश का सर ऊँचा कर दिया है. एक वयक्ति ने पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों को मिले प्यार और सम्मान से उत्साहित होकर कहा कि हमारे खिलाड़ी प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी आशाओं पर पूरे उतरे. उन्होंने मैच ही नहीं दिल भी जीते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||