BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 अप्रैल, 2004 को 13:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न
क्रिकेट प्रशंसक
कोलकाता में जीत का जश्न
पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत को रावलपिंडी टेस्ट में एक पारी और 131 रनों से मिली शानदार ऐतिहासिक जीत का जश्न भारत भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

हालांकि 3-2 से जीती एकदिवसीय श्रंखला के बाद मनाये गये जश्न जैसा उत्साह इस बार देखने को नहीं मिल रहा.

शायद इसकी वजह तपती दुपहर रही हो, लेकिन 39 डिग्री सेल्सियस की झुलसाती गर्मी की परवाह किये बगैर क्रिकेट के दीवाने सड़कों पर निकल आए.

दरअसल इस जीत का अंदाज़ा लोगों को गुरुवार की रात से ही हो गया था.

क्रिकेट के लाखों दीवाने इस मैच का अंजाम देखने के लिये सुबह से ही अपने टेलिविज़न के सामने डेरा डाल कर बैठे थे.

जो लोग बाहर थे वे नुक्कड़ों पर, सड़कों पर ट्रांज़िस्टर रेडियो के आस पास इकट्ठे होकर कमेंट्री सुनने में मशगूल देखे गये.

राजधानी दिल्ली में कई जगह लोग अपने कान से ट्रांज़िस्टर लगाए बैठे थे.

एक दुकान के सामने टेलीविज़न पर जीत के इन क्षणों को देख रहे लोगों ने ख़ूब तालियाँ बजाई.

उनमें से कई लोगों का कहना था कि क्रिकेटरों ने इतिहास रच कर देश का सर ऊँचा कर दिया है.

एक वयक्ति ने पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों को मिले प्यार और सम्मान से उत्साहित होकर कहा कि हमारे खिलाड़ी प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी आशाओं पर पूरे उतरे. उन्होंने मैच ही नहीं दिल भी जीते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>