|
पाकिस्तान को सेवाएँ देंगे ग्रेग चैपल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक ग्रेग चैपल पाकिस्तान क्रिकेट को अपनी सेवाएँ देने को तैयार हो गए हैं. ग्रेग चैपल पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी, पाकिस्तान ए और पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के सलाहकार होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमीज़ राजा ने बीबीसी को बताया कि ग्रेग चैपल पीसीबी के साथ काम करने को तैयार हो गए हैं. रमीज़ राजा ने बताया कि ग्रेग चैपल साल में 30 दिन पाकिस्तान आकर राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी और पाकिस्तान ए की टीम की कोचिंग में अपनी भूमिका निभाएँगे. फ़ायदा उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए भी उनके अनुभव का फ़ायदा उठाया जाएगा. हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जावेद मियाँदाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रेग चैपल से सलाह-मशविरा करके उनके पाकिस्तान आने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. रमीज़ राजा ने कहा कि वे साल में समय-समय पर कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान आते रहेंगे. 55 वर्षीय ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के चंद सफल बल्लेबाज़ों और कप्तानों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत तो शतक लगाकर की ही अंत भी शतक के साथ ही किया. ग्रेग चैपल ने 87 टेस्ट में 24 शतकों की मदद से 7110 रन बनाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||