|
आकाश चोपड़ा के पक्ष में आए सचिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज़ों को लेकर चल रही बयानबाज़ी में अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं. कुछ दिनों पहले कप्तान सौरभ गांगुली ने युवराज सिंह को टेस्ट मैचों में वीरेंदर सहवाग के साथ उतारे जाने की पैरवी की थी. बंगलौर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि युवराज सिंह और आकाश चोपड़ा बहुत अच्छे बल्लेबाज़ हैं. सचिन ने कहा, "मेरे विचार में आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में बहुत बढ़िया खेल दिखाया है." तेंदुलकर ने आकाश चोपड़ा की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण सिरीज़ में अपनी छाप छोड़ी थी. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ में घायल कप्तान गांगुली की जगह टीम में शामिल किए गए युवराज सिंह ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी थी. गांगुली की सराहना लेकिन जानकारों का कहना है कि भारत में सलामी बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा से होने वाली परेशानी का जवाब यह नहीं कि नित-नए खिलाड़ी आज़माए जाएँ. आकाश चोपड़ा ने अभी तक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अच्छा खेल दिखाया है. लेकिन पिछले दिनों कप्तान सौरभ गांगुली ने यह बयान दिया कि सलामी बल्लेबाज़ के रूप में युवराज सिंह उनकी पहली पसंद हैं. इसके बाद से ही आकाश चोपड़ा के भविष्य को लेकर प्रश्न चिन्ह लग गया है. सचिन तेंदुलकर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि टीम सौरभ गांगुली की कप्तानी में सही दिशा में बढ़ रही है. सचिन ने कहा, "सौरभ बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. मैं यह महसूस करता हूँ कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जब ऐसा है तो किसी बदलाव की कोई ज़रूरत नहीं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||