|
मुथैया मुरलीधरन ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्पिन स्टार मुथैया मुरलीधरन ने व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने मुरलीधरन को 'चकर' यानी थ्रो गेंदबाज़ी करने वाला कहकर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया था. वैसे भी मुरलीधरन की गेंदबाज़ी को लेकर सबसे ज़्यादा विवाद ऑस्ट्रेलिया में ही हुए हैं और पहली बार ऑस्ट्रेलिया के ही एक अंपायर ने उनकी शैली पर सवाल उठाए थे. 32 वर्षीय मुरलीधरन इस समय दुनिया से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बयान के बाद मुरलीधरन की माँ ने भी कहा था कि वे नहीं चाहतीं कि उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाए. अनुरोध बीबीसी से बातचीत करते हुए मुरलीधरन ने बताया कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से अलग रखा जाए. मुरलीधरन ने कहा, "मैं अपना पत्र बोर्ड को भेज चुका हूँ. लेकिन मेरा फ़ैसला सिर्फ़ व्यक्तिगत कारणों से है." मुरलीधरन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बयान के बाद भी धमकी दी थी कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे का बहिष्कार करेंगे. हालाँकि क्रिकेट बोर्ड और देश के राजनेताओं ने मुरली से अपील की थी कि उन्हें दौरे पर जाना चाहिए. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के समय भी मुरलीधरन की नई गेंद 'दूसरा' को लेकर भी विवाद उठा था. जाँच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने मुरलीधरन से यह गेंद न करने को कहा. हालाँकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपील की है कि वह अपने नियमों में बदलाव करके मुरली की इस गेंद पर से पाबंदी हटा ले. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||