|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरभजन पाँच महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे
भारत के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी उंगली के ऑपरेशन के बाद क़रीब पाँच महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हरभजन सिंह की उंगली का ऑपरेशन शुक्रवार को मेलबोर्न में हुआ था. भारतीय टीम के फ़िजियो एंड्रयू लिपस ने बताया कि हरभजन की उंगली में दो हफ़्ते प्लास्टर लगा रहेगा और इसके बाद कम से कम तीन महीने उंगलियों को ठीक होने में लग सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि वे पाकिस्तान के दौरे पर भी नहीं जा पाएँगे. दरअसल इस साल विश्व कप के दौरान ही हरभजन सिंह की उंगली में चोट लगी थी और उन्होंने इसका इलाज भी कराया था. लेकिन उन्होंने ऑपरेशन कराने से परहेज किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उंगली की चोट फिर उभर गई और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा. लिपस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले हरभजन की उंगली ठीक थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रिसबेन के पहले टेस्ट के बाद उंगली में सूजन आ गई. लिपस ने कहा कि इस साल अप्रैल में हरभजन सिंह का अपनी उंगली का ऑपरेशन न कराने के फ़ैसले को ग़लत नहीं कहा जा सकता. लिपस ने कहा कि हरभजन ने ऑपरेशन के बजाय इंजेक्शन और दवाइयाँ लेकर इलाज कराने का फ़ैसला किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||