|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरभजन की उंगली की सर्जरी
भारत के प्रमुख स्पिनर और 'टर्बनेटर' के नाम से प्रसिद्ध हरभजन सिंह की उंगली की सर्जरी हुई है. हरभजन के दाहिने हाथ की उंगली की सर्जरी शुक्रवार को हुई और ये भी संभव है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इसी टेस्ट सिरीज़ में उनकी वापसी भी हो जाए. उनकी उंगली में विश्व कप के दौरान से ही चोट लगी थी और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए. टीम के मैनेजर शिवलाल यादव ने कहा, "सर्जरी ठीक हुई है और हरभजन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्हें कुछ ही दिनों में बिल्कुल ठीक हो जाना चाहिए." अगले सप्ताह मेलबॉर्न में तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले उनकी फ़िटनेस की जाँच की जाएगी. दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत को टेस्ट सिरीज़ में जो 2-1 से जीत हासिल हुई थी उसमें हरभजन ने 32 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के पहले टेस्ट में भी वह खेले थे मगर उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी प्रभावी नहीं रहा था. उन्होंने इस ब्रिस्बेन टेस्ट में 169 रन देकर एक विकेट लिया था. इसके बाद ही कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा था कि हरभजन को अपना प्रदर्शन और अच्छा करना होगा. फिर जब हरभजन सिंह को चोट की बात सामने आई तो उसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रबंधन ने मुरली कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया बुलाया. हालाँकि दूसरे टेस्ट में उन्हें खिलाया नहीं गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||