|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चोट के कारण हरभजन सिरीज़ से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी उंगली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ से बाहर हो गए हैं. हरभजन के दाहिने हाथ की उंगली का ऑपरेशन अगले सप्ताह होगा. जबकि ज़हीर ख़ान भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के फ़िजियो एंड्रयू लिपस ने बताया कि ज़हीर मेलबोर्न टेस्ट के पहले फ़िट हो जाएँगे. दूसरी ओर हरभजन सिंह के लिए स्थिति ठीक नहीं और उन्हें अब सिरीज़ से बाहर होना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के मैनेजर शिवलाल यादव ने बताया कि हरभजन सिंह अब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेल पाएँगे.
पहले टेस्ट में भारत ने हरभजन सिंह को एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया था. लेकिन उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था और उन्होंने 169 रन देकर सिर्फ़ एक विकेट ही लिए थे. दूसरे टेस्ट में उनकी जगह अनिल कुंबले को मौक़ा दिया गया है. वैसे मुरली कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया बुला लिया गया है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया. हरभजन के बारे में शिवलाल यादव ने कहा, "इस दौरे पर अब हरभजन गेंदबाज़ी नहीं कर पाएँगे. उन्हें अब अपनी उंगली का ऑपरेशन कराना पड़ेगा." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||