| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'हरभजन को बेहतर गेंदबाज़ी करनी होगी'
भारत के क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह को और बेहतर गेंदबाज़ी करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद गांगुली ने ये बात कही. वर्षा से प्रभावित इस मैच में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया मगर हरभजन 169 रन देकर सिर्फ़ एक ही विकेट ले सके. इसके बाद गांगुली ने कहा, "वह बेहतरीन गेंदबाज़ है मगर किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह उसका भी प्रदर्शन किसी एक मैच में बिगड़ सकता है." उनका कहना था, "मैं चाहता हूँ कि उसका प्रदर्शन अच्छा रहे क्योंकि वह एक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ है. अगर हमें सफल होना है तो उसे बेहतरीन प्रदर्शन करना ही होगा." गांगुली ने कहा कि दोनों ही देशों ने सकारात्मक खेल दिखाया.
उन्होंने कहा, "जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसे अच्छे देश के विरुद्ध खेल रहे हों तो सभी को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है. क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है." ऑस्ट्रेलिया ने 12 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि खेल का अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की रणनीति के मुताबिक़ ही रहा. उन्होंने कहा कि अंतिम दिन जो कुछ भी हुआ उससे वह ख़ुश हैं. वॉ का कहना था कि वह अंतिम विकेट लेकर कुछ समय खेलकर फिर भारत को खेलने के लिए मैदान पर लाना चाहते थे और ऐसा ही हुआ. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आकर्षण मैथ्यू हेडन की धुआँधार 99 रन की पारी रही जो उन्होंने सिर्फ़ 98 गेंद में बनाए. वॉ का कहना था कि पहले दिन उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा था मगर उसके बाद भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||