| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहला भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ
ऑस्ट्रेलिया- 323 और तीन विकेट पर 284, भारत- 409 और दो विकेट पर 73 ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 323 रन बनाए थे और दूसरी पारी तीन विकेट पर 284 रन पर डेक्लेयर कर दी थी. भारत की पहली पारी 409 रनों पर खत्म हुई. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 86 रनों की बढ़त ले ली थी. मैच ने उस समय दिलचस्प मोड़ लिया जब दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट जल्द ही खो दिए. चार रन के स्कोर पर आकाश चोपड़ा और विरेंदर सहवाग आउट हो गए. लेकिन उसके बाद द्रविड़ 43 रन बनाकर और लक्ष्मण 24 रन बनाकर क्रीस पर बने रहे. जब मैच ख़त्म हुआ तो भारत ने दो विकेट पर 73 रन बनाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव वॉ ने 56 रन बनाए और मार्टिन ने 66 रन बनाए और आउट नहीं हुए. मैथ्यू हेडेन 99 के स्कोर पर हरभजन की गेंद आउट हो गए. उन्होंने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 98 गेंदों पर 99 रन बनाए. रिकी पॉटिंग को 50 के स्कोर पर आशीष नेहरा ने आउट किया. मैच की शुरूआत के कई दिन बारिश ने खेल में बाधा उत्पन्न की थी. तीसरे दिन का खेल तो बारिश के कारण छह घंटे तक टालना पड़ा था. भारतीय पारी भारत की पहली पारी की विशेषता भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का शतक रही. लेकिन अंत में ज़हीर खान ने 37 और हरभजन सिंह ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देकर भारतीय पारी को 409 तक पहुँचाने में मदद की. सौरभ गांगुली ने शानदार 144 रन बनाए जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 75 रनों का योगदान दिया. भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को एक 'विवादस्पद' निर्णय के तहत एलबीडब्ल्यू क़रार दे दिया गया था. तब सचिन ने तीन गेदें ही खेलीं थीं और उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था. ऑस्ट्रेलियाई पारी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 323 रन बनाए. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने शानदार गेंदबाज़ी की थी और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को एक विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने पाँच और अजित अगरकर ने तीन विकेट लिए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जस्टिन लैंगर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 121 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कप्तान रिकी पॉटिंग ने 54 रन बनाए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||