BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 नवंबर, 2003 को 03:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्टीव वॉ ने संन्यास लेने का फ़ैसला किया
स्टीव वॉ अपनी पत्नी लिनेट के साथ
संन्यास की घोषणा के बाद पत्नी लिनेट के साथ स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव वॉ ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

सिडनी क्रिकेट मैदान पर जल्दी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में वॉ ने घोषणा की कि यदि वे भारत के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

चौथा टेस्ट मैच दो जनवरी को सिडनी में शुरू होगा.

यदि वे भारत के ख़िलाफ़ चारों टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुने जाते हैं तो संन्यास लेने से पहले वह 168 टेस्ट खेल चुके होंगे.

उल्लेखनीय है कि वॉ ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण भी भारत के ही ख़िलाफ़ 1985 में मेलबोर्न के मैदान पर किया था.

पूरे ऑस्ट्रेलिया में टेलीविज़न पर सीधा प्रसारित हो रहे संवाददाता सम्मेलन में 38 वर्षीय वॉ ने कहा, "मेरे फॉर्म और फ़िटनेस से लगता है कि मैं अभी और खेल सकता हूँ. लेकिन हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है."

दार्शनिक भाव से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, "इस फ़ैसले से उदासी का जुड़ा होना स्वाभाविक है. लेकिन मेरे लिए उससे भी बढ़ कर ये बात है कि ज़िंदगी में करने के लिए और भी कई काम हैं, और मेरी नज़र उस ओर है."

अतुलनीय रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि संभवत: रिकी पोंटिंग उनकी जगह लेंगें.

 मेरे फॉर्म और फ़िटनेस से लगता है कि मैं अभी और खेल सकता हूँ. लेकिन हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है.

स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम के कप्तान पोंटिंग के बारे में वॉ ने कहा, "ज़ाहिर है पहली पसंद रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने एकदिवसीय टीम में बढ़िया काम किया है. उन्हें टेस्ट टीम सँभालने के लिए तैयार किया गया है."

रिकॉर्ड 164 टेस्ट मैच खेलने वाले स्टीव वॉ क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक सफल कप्तान माने जाते हैं.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतकों के साथ 51.25 के औसत के साथ 10,660 रन बनाए हैं.

स्टीव वॉ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने 53 टेस्ट मैच खेले और उनमें से 40 में जीत हासिल की, आठ में उसे पराजय मिली और पाँच मैच ड्रॉ रहे.

उनका सर्वोच्च स्कोर 200 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अप्रैल 1995 में सबीना पार्क में बनाए थे.

वॉ ने 325 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>