|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ली को जल्दी लाने के पक्ष में नहीं हैं वॉ
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव वॉ तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली को जल्दी टीम में वापस लाने के पक्ष में नहीं हैं. उनका कहना है कि ब्रेट ली के टखने में आई चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. वॉ का कहना था, "मुझे मालूम नहीं कि ली कैसा महसूस कर रहे हैं. उनके पास तैयारी के लिए भी बहुत समय नहीं है लेकिन अंतिम फ़ैसला चयनकर्ताओं का होगा." ऑस्ट्रेलिया को भारत के ख़िलाफ़ चार टेस्टों की श्रंखला खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होगा. ली की टीम न्यू साउथ वेल्स को 29 नवंबर को भारत के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच खेलना है. कप्तान वॉ ने कहा, "आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह तैयार हों. ये नहीं सोचा जा सकता कि मैच में सब कुछ ठीक हो जाएगा. सभी गेंदबाज़ कड़ी मेहनत के लिए तैयार होने चाहिए." अन्य चोटिल खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दूसरे तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैग्रा भी पहले टेस्ट में शायद नहीं खेल पाएँगे. बांग्लादेश के ख़िलाफ उनके टखने में चोट आई थी और वे अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.
लेकिन जेसन गिलेस्पी अपनी चोट से उबर चुके हैं. उन्होंने अपनी टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी गेंदबाज़ी की है. स्टूअर्ट मैक्गिल भी ठीक दिखते हैं लेकिन फ़ॉर्म में नही हैं. कप्तान वॉ ने कहा, "उन्होंने पिछले कुछ समय से गेंदबाज़ी नहीं की थी लेकिन 15 दिनों में उन्हें बहुत गेंदबाज़ी करनी पड़ी है." "मैक्गिल को एक-आध चीज़ें अभी भी परेशान कर रही हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||