BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 नवंबर, 2003 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रन से हराया
डेमियन मार्टिन
मार्टिन ने ज़िम्मदारीपूर्ण पारी खेलते हुए शतक लगाया

मुंबई में हुए एक दिवसीय मैच में डेमियन मार्टिन की शानदार बल्लेबाज़ी और क्लार्क की अच्छी गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रनों से हरा दिया है.

मार्टिन ने शतक लगाया.

ऑस्ट्रेलिया के 286 रनों के जवाब में भारत ने ख़राब शुरुआत की और 46.2 ओवरों में 209 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई.

सहवाग पारी की पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाए नाथन ब्रैकन का शिकार बने.

38 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने पारी संभालने की कोशिश की और अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 76 गेंदों में 68 रन बनाए.

गांगुली की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे राहुल द्रविड़ ने भी ज़िम्मेदारीभरी बल्लेबाज़ी करते हुए 59 रनों की पारी खेली.

क्लार्क ने सचिन और द्रविड़ को पेवेलियन भेजा इसके बाद तो पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई.

इसके बाद कैफ़ से कुछ उम्मीद थी लेकिन वे भी ब्रेकेन की गेंद पर गिलक्रिस्ट को कैच दे बैठे.

फिर अगरकर का विकेट गिर गया.

मार्टिन के बाद क्लार्क खेल के हीरो रहे. उन्होंने सचिन और द्रविड़ सहित चार विकेट चटकाए.

वहीं ब्रेकन ने भी 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

मार्टिन हीरो

इससे पहले डेमियन मार्टिन की शानदार और ज़िम्मेदारीपूर्ण बल्लेबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा था.

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 286 रन बनाए. भारत की ओर से अजित अगरकर ने चार विकेट लिए.

मार्टिन 100 रन बनाकर आउट हुए, जबकि साइमंड्स ने 48, बेवन ने 42 और गिलक्रिस्ट ने 41 रन बनाए. कप्तान रिकी पोंटिंग ने 31 रनों का योगदान किया.

एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट सिर्फ़ 93 रन पर गिर गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दबाव में आए बिना शानदार खेल दिखाया और अच्छी रन गति बनाए रखी.

पहले की ओवर में सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन के बिना कोई रन बनाए आउट हो जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी जारी रखी.

पहले एडम गिलक्रिस्ट फिर कप्तान रिकी पोंटिंग और उसके बाद एंड्रयू साइमंड्स ने अच्छी रन गति बनाए रखी.

फिर डेमियन मार्टिन और माइकल बेवन ने ज़िम्मेदारी से भरी पारियाँ खेली. दोनों के बीच पाँचवें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की.

मार्टिन 100 रन बनाकर अगरकर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए, जबकि बेवन 42 रन के निजी स्कोर पर अगरकर के ही शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया का पाँचवाँ विकेट 282 रन पर गिरा और 286 रन आते-आते उनके आठ विकेट गिर गए.

टॉस जीता

ज़हीर ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई

मुंबई में शुरू हुए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

लेकिन ज़हीर ख़ान ने अपने पहले ही ओवर में ख़तरनाक मैथ्यू हेडन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

हालाँकि हेडन का विकेट गिरने के बावजूद गिलक्रिस्ट ने अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी जारी रखी, लेकिन कप्तान द्रविड़ का हरभजन से गेंदबाज़ी कराने का फ़ैसला सही साबित हुआ.

गिलक्रिस्ट हरभजन की गेंद पर कैफ़ के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 30 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 41 रन बनाए.

कप्तान रिकी पोंटिंग को अजित अगरकर ने 31 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू किया. एंड्रयू साइमंड्स 48 रन पर युवराज के शिकार बने.

भारत ने इससे पहले ग्वालियर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराया था, जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चेन्नई में भारत का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया था.

यानी इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है. लेकिन भारत एक भी मैच नहीं हारा है.

ग्वालियर में भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया था और सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार सेंचुरी लगाई थी.

मुंबई में भी लोगों को अपेक्षा है कि सचिन एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाएँगे.

सौरभ गांगुली अपनी जाँघ पर हुए घाव के ऑपरेशन के बाद अभी भी आराम कर रहे हैं और उनकी जगह टीम की कप्तानी कर रहे हैं राहुल द्रविड़.

द्रविड़ ने ग्वालियर की टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है और विकेटकीपर पार्थिव पटेल टीम में बने हुए हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>