BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2003 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घायल खिलाड़ियों की लंबी होती सूची

सौरभ गांगुली
पहले टेस्ट में गांगुली ने शानदार शतक लगाया था

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव और तनाव के साथ ही एक के बाद एक लगातार मैच खेलने का असर कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट के रूप में दिख रहा है.

भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ दोनों ही चोटग्रस्त होने की वजह से अपने-अपने देशों में हो रही श्रृंखला के अगले मैचों से बाहर हो गए हैं.

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया को भी कई खिलाड़ियों की चोट की वजह से टीम में फेरबदल करना पड़ रहा है.

भारत का दौरा कर रही न्यूज़ीलैंड की टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

घायल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
सौरभ गांगुली
इंज़माम-उल-हक़
ग्लेन मैक्ग्रा
डैरेन लीमैन
जैसन गिलेस्पी
नैथन एस्टल

कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी लगातार इस बारे में चेतावनी देते रहे हैं कि इतना क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों की सेहत पर असर डाल सकता है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफ़री क्लाइव लॉयड ने अभी कुछ दिन पहले ही वर्ष 2004 के लिए इंग्लैंड का कार्यक्रम देखकर चिंता व्यक्त की थी.

लॉयड का कहना था कि मैचों का कार्यक्रम काफ़ी व्यस्त है जिसका बुरा असर खिलाड़ियों पर पड़ेगा.

मगर अभी तक तो इस बारे में कोई सुनवाई होती नहीं दिख रही है और एक के बाद एक खिलाड़ी घायल होते जा रहे हैं.

गांगुली और इंज़माम

भारतीय क्रिकेट कप्तान न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध मोहाली में होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे.

गांगुली की जाँघ में छोटा सा ऑपरेशन हुआ है जिसके बाद उन्हें काफ़ी दर्द है और वह मैदान से बाहर ही रहेंगे.

इंज़माम-उल-हक़
इंज़माम को अभी कुछ ही दिन पहले कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है

इस तरह उन्हें भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान के रूप में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बराबरी करने के लिए भी अब और इंतज़ार करना होगा.

गांगुली भारत को 13 टेस्टों में जीत दिलवा चुके हैं और उन्हें अज़हर की बराबरी करने के लिए सिर्फ़ एक जीत की दरकार है.

अब उनकी जगह कप्तानी का ज़िम्मा उपकप्तान राहुल द्रविड़ के कंधों पर होगा.

इसी तरह पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ भी चोट के शिकार हो गए हैं.

पैर की माँसपेशी में परेशानी की वजह से वह दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाएँगे.

उनकी जगह अब कप्तानी का भार यूसुफ़ योहाना उठाएँगे.

इंज़माम को राशिद लतीफ़ की जगह कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी मगर टीम एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में मेहमान टीम से 3-2 से हार गई थी.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड परेशान

इस बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम के सामने भी परेशानी आ खड़ी हुई है.

न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय भारत के साथ टेस्ट सिरीज़ खेल रही है और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत पहुँचने पर भारत के साथ तीनों टीमों के बीच एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सिरीज़ होगी.

ग्लेन मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा भी चोटग्रस्त हैं और दिसंबर मध्य तक मैदान से बाहर ही रहेंगे

न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ नैथन एस्टल दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश रवाना हो रहे हैं.

इस साल की शुरुआत में ही उनका घुटने का ऑपरेशन हुआ था और वह उससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.

उस चोट के बाद अब वह कोई ख़तरा मोल लेना नहीं चाहते और पाकिस्तान के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की टीम न्यूज़ीलैंड पहुँचने वाली है इसलिए वह स्वदेश रवाना हो रहे हैं.

इधर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा था जब चोट की वजह से उसके प्रमुख गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को टीम से बाहर होना पड़ा.

अब वह लगभग दिसंबर माह के मध्य तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत जाने वाली जिस टीम की घोषणा की है उससे डैरेन लीमैन को बाहर रखा गया है.

उन्हें चोट लगी है और चयनकर्ता उन्हें भारत भेजकर कोई ख़तरा मोल लेना नहीं चाहते.

उनकी जगह माइकल क्लार्क को टीम में जगह दी गई है.

इसी तरह जैसन गिलेस्पी को टीम में तभी शामिल किया जाएगा जब वह ये साबित कर दें कि वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं.

अभी ज़िम्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया में है और गिलेस्पी सिडनी में होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे.

प्रमुख खिलाड़ियों की ऐसी स्थिति और विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद भी इस दिशा में कोई गंभीर कदम उठाए जाते नहीं दिख रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>