|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विरुद्ध नहीं खेलेंगे लीमैन
डैरेन लीमैन को भारत जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम को वहाँ एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है. उन्हें चोट लगी है और उनकी जगह माइकल क्लार्क को टीम में जगह दी गई है. वैसे शुक्रवार से ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में लीमैन खेलेंगे मगर चोट को देखते हुए उन्हें भारत नहीं भेजा जाएगा. प्रमुख चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने इस बारे में बताया कि चयनकर्ता लीमैन को भारत भेजकर उनकी चोट को और गंभीर करने का ख़तरा नहीं उठा सकते. हॉन्स ने इस बारे में एक बयान में कहा, "हमने ये बात मानी है कि एक टेस्ट में शरीर को जितनी मुश्किलें उठानी होंगी वे एकदिवसीय प्रतियोगिता के मुक़ाबले कहीं कम होंगी."
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की राय है कि लेहमैन भले ही एक टेस्ट मैच में खेलने का बोझ सह लें मगर एकदिवसीय क्रिकेट में जो तनाव या मेहनत होगी उसे वह इस स्थिति में नहीं झेल पाएँगे." तेज़ गेंदबाज़ जैसन गिलेस्पी को तो टीम में जगह दी गई है मगर अभी उन्हें पैर की चोट को देखते हुए एक फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा. अगर वह भी टीम में शामिल नहीं किए जा सके तो उनकी जगह ब्रैड विलियम्स को मिलेगी. भारत के अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम भी इस श्रृंखला में हिस्सा लेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए 22 अक्तूबर को रवाना होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- रिकी पोंटिंग(कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, माइकल बेवन, एंड्रयू बिकल, नाथन ब्रैकेन, माइकल क्लार्क, जैसन गिलेस्पी, इयान हार्वे, मैथ्यू हेडन, ब्रैड हॉग, ब्रैट ली, जिमी माहेर, डेमियन मार्टिन, एंड्रयू साइमंड्स |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||