BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अक्तूबर, 2003 को 23:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड पहले खेलने उतरा
राहुल द्रविड़
द्रविड़ पहली बार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मोहाली में दूसरे और आख़िरी टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी शुरू की है.

राहुल द्रविड़ टेस्ट मैच में पहली बार भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं.

भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली चोट लगने के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं.

उनकी जगह कप्तानी का भार राहुल द्रविड़ के कंधों पर है जबकि गांगुली की जगह मध्यक्रम में युवराज सिंह को लिया गया है.

टेस्ट मैचों में द्रविड़ के लिए भारतीय दल की अगुआई का ये पहला मौक़ा है.

गांगुली की जाँघ के पास दर्द है जिसके बाद मंगलवार को उनका एक छोटा ऑपरेशन हुआ है.

इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे काफ़ी दर्द है और मेरे पास खेल से बाहर रहने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है."

अहमदाबाद में पिछले सप्ताह हुए पहले टेस्ट मैच में भी गांगुली को ये दर्द था.

मगर दर्द के बाद भी वे खेले और शतक लगाकर भी विकेट पर टिके रहे.

द्रविड़ को कप्तानी

मोहाली टेस्ट में द्रविड़ टेस्ट मैचों में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं.

इससे पहले वे दो एकदिवसीय मैचों में टीम की कमान सँभाल चुके हैं.

 मुझे काफ़ी दर्द है और मेरे पास खेल से बाहर रहने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है

सौरभ गांगुली

गांगुली के कप्तानी नहीं सँभालने से टीम की जीत की संभावनाओं पर भी असर पड़ सकता है.

तीन साल पहले सचिन तेंदुलकर के बाद कप्तानी सँभालने वाले सौरभ गांगुली ने भारत को 13 टेस्टों में जीत दिलाई है.

अब उन्हें मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 14 टेस्टों में जीत दिलाने के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए एक टेस्ट में जीत की और ज़रूरत है.

गांगुली की तरह युवराज भी बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हैं मगर उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

वह 73 एकदिवसीय मैचों में खेल चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>