|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
द्रविड़ ने ख़राब बल्लेबाज़ी को कोसा
कोलकाता में त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानेवाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने हार के लिए ख़राब बल्लेबाज़ी की आलोचना की है. भारत ये मैच 37 रन से हार गया और इसके साथ ही इस वर्ष विश्व कप के फ़ाइनल की हार का बदला लेने का उसका ख़्वाब धरा-का-धरा रह गया. सौरभ गाँगुली के अस्वस्थ होने के कारण इस मैच में भारतीय दल की कमान राहुल द्रविड़ के कंधों पर थी.
द्रविड़ ने कहा,"ये बहुत ही घटिया बल्लेबाज़ी थी. 235 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था मगर हमारे बल्लेबाज़ों ने निराश किया". भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में पाँच कैच भी छोड़े जिनमें चार अकेले वी वी एस लक्ष्मण ने छोड़े. मगर द्रविड़ ने कहा कि कमज़ोर फ़ील्डिंग के बावजूद गेंदबाज़ों ने अच्छी कोशिश की. द्रविड़ ने कहा,"मैदान पर हमारा दिन अच्छा नहीं था. ऑस्ट्रेलिया इस जीत की हक़दार थी". भारतीय पारी में 49 रन बनानेवाले द्रविड़ और 45 रन बनानेवाले तेंदुलकर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी का सामना नहीं कर सका. भारत की पारी 42वें ओवर के पूरा होने से पहले ही 198 रन के स्कोर पर ढह गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 37 रन से हरा दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||