|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बड़ी जीत के साथ भारत फ़ाइनल में
हैदराबाद के महत्वपूर्ण वन डे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 145 रन के विशाल रन से हराया. इसी के साथ भारत त्रिकोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गया है. भारत के 353 रन के विशाल स्कोर के सामने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ शुरू से ही लड़खड़ाते नज़र आए और 47वें ओवर में उनकी टीम 208 रन पर सिमट गई. अब 18 नवंबर को कोलकाता में होनेवाले फ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. इस अहम मैच में तेंदुलकर और सहवाग के शतकों की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 353 रन का स्कोर खड़ा किया. वीरेंदर सहवाग को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है. उन्होंने भारतीय पारी में 130 रन का योगदान दिया था. न्यूज़ीलैंड का संघर्ष 353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम शुरू में ही लड़खड़ाती नज़र आई जब अजीत अगरकर ने नेविन और हैरिस को बस एक-एक रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया. थोड़ी-ही देर बाद ज़हीर ख़ान ने लू विंसेंट को आउट कर दिया. स्टाइरिस ने संघर्ष किया और 49 गेंदों पर 54 रन बनाए मगर मुरली कार्तिक ने उन्हें अजीत अगरकर के हाथों कैच आउट करवाया. फिर मैकमिलन को 20 रन के स्कोर पर द्रविड़ ने कुंबले की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिया. अगला विकेट गिरा ओराम का जिन्हें द्रविड़ ने मुरली कार्तिक की गेंद पर स्टंप किया. मैक्कलम को ज़हीर ख़ान ने 31 रन पर आउट किया, वेट्टोरी 19 के स्कोर पर रन आउट हो गए और आख़िरी विकेट गिरा टफ़ी का जो बिना कोई रन बनाए ज़हीर ख़ान की गेंद का शिकार हो गए. ज़हीर ख़ान ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए जबकि अजीत अगरकर,अनिल कुंबले और मुरली कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए. स्टीफ़न फ़्लेमिंग के घायल होने के कारण न्य़ूज़ीलैंड की टीम की कप्तानी का भार क्रिस केर्न्स उठा रहे थे. शानदार बल्लेबाज़ी
भारत ने शनिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सचिन तेंदुलकर ने 102 और वीरेंदर सहवाग ने शानदार 130 रन बनाए. आख़िरी ओवरों में राहुल द्रविड़ ने ज़बरदस्त पारी खेली और केवल 22 गेंदों पर 50 रन बनाकर डटे रहे. मोहम्मद कैफ़ ने बिना आउट हुए 15 रन बनाए. कप्तान सौरभ गांगुली ने 33, युवराज सिंह ने 7 और वी वी एस लक्ष्मण ने 3 रन बनाए. ठोस शुरूआत भारतीय पारी की शुरूआत सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग ने की और पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े. तेंदुलकर ने तेज़ी से अपना शतक पूरा किया और 102 रन बनाकर क्रिस हैरिस की गेंद पर आउट हो गए. तेंदुलकर और सहवाग की जोड़ी ने 32 ओवरों तक शानदार बल्लेबाज़ी कर दर्शकों का मन लुभाया. सहवाग 130 रन बनाकर स्टाइरिस की गेंद पर कैच आउट हुए. सहवाग ने अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए. तेंदुलकर ने 12 चौके और एक छक्का लगाया. द्रविड़ ने अपने 50 रनों में पाँच चौके और तीन छक्के लगाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||