|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इतिहास दोहराया ऑस्ट्रेलिया ने
कोलकाता में खेले जा रहे त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 37 रनों से हरा कर जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के 235 रनों के जवाब में भारत ने ख़राब शुरुआत की. भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग पाँच और लक्ष्मण के 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई. सचिन 45 रन जोड़ने के बाद चलते बने. द्रविड़ ने पारी संभालने की कोशिश तो की लेकिन कुछ ख़ास हाथ लग नहीं पाया. उन्होंने 49 रन बनाए. युवराज सिंह चार रन बना कर आउट हो गए. भारत की पारी 42वें ओवर में ढह गई. अजीत आगरकर 27 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों में कमाल किया इयान हार्वे ने. उन्होंने लगातार आठ गेंदों में बिना कोई रन दिए चार विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई पारी इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में भारत के सामने 236 रनों की चुनौती पेश की थी. भारतीय स्पिन गेंदबाज़ों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ अधिक कुछ कर नहीं पाए और उन्होंने पाँच विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 235 रन बनाए.
अब भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 236 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में जो झटके लगे थे वो उनसे अंत तक उबर नहीं पाई. भारतीय गेंदबाज़ों को शुरआती सफलता मिली थी और अजित आगरकर ने एडम गिलक्रिस्ट को सात रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. उसके बाद ज़हीर ख़ान ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे प्रारंभिक बल्लेबाज़ मैथ्यू हैडन को 19 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. भारतीय स्पिन गेंदबाज़ों हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. दोनों ने अपने दस-दस ओवरों में एक-एक विकेट लिया. हरभजन ने 10 ओवरों में 34 रन दिए जबकि मुरली कार्तिक ने 30 रन दिए. यहाँ तक वीरेंदर सहवाग ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की ओर एक विकेट झटक लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन ने पारी को संभाला. पोंटिंग 36 रन बना कर मुरली कार्तिक की गेंद पर आउट हुए जबकि डेमियल मार्टिन ने 101 गेंदों में 61 रन बटोरे. बाद में खेलने आए बेवन ने 40 और क्लार्क ने 44 रनों का योगदान किया. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||