BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 नवंबर, 2003 को 09:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फिर हराया
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने जवाबी हल्ला बोला था

तीन देशों की सीरिज़ के बंगलौर में खेले गए एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 61 रनों से हरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के विशाल 347 रनों के जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ा गई और निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 286 रनों पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 28 अंक हैं और भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों के 10 अंक हैं.

भारत इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया है फिर भी फ़ाइनल में पहुँचने की उसकी उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है.

भारत का आख़िरी लीग मैच शनिवार को न्यूज़ीलैंड के साथ होना है और इसी के परिणाम पर सब कुछ निर्भर करेगा.

हालांकि भारत ने अच्छी शुरूआत की थी लेकिन उसके बाद के खिलाड़ी जम न पाए.

भारत का पहला विकेट वीरेंदर सहवाग के रूप में 103 के स्कोर पर गिरा. वो 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए.

लेकिन सचिन तेंदुलकर के आउट होने से भारतीय पारी को भारी धक्का लगा. वो 89 रन पर आउट हुए.

वीवीएस लक्ष्मण 18 पर और सौरभ गांगुली 37 रन आउट हो गए.

इसके बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बनाए.

गिलक्रिस्ट ने 111 और पोंटिंग ने नाबाद 108 रन जोड़े.

मार्टिन 61 रन बना कर नॉट ऑउट रहे.

बंगलौर के मैदान पर सलामी जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के बीच 119 रन की साझेदारी हुई.

हेडन 18वें ओवर में 44 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन ऑउट हुए.

बाद में गिलक्रिस्ट ने कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाना जारी रखा.

गिलक्रिस्ट 111 रन के स्कोर पर अनिल कुंबले की गेंद पर ऑउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 198 रन था.

गिलक्रिस्ट ने यह स्कोर 14 चौकों और एक छक्के की सहायता से बनाया.

बेजान गेंदबाज़ी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने आज हर भारतीय गेंदबाज़ की धुनाई की.

पारी का पहला ओवर फेंक रहे आशीष नेहरा ने 15 रन लुटाए. कुल 10 ओवरों में उन्होंने 80 रन दिए.

ज़हीर ख़ान ने 10 ओवरों में 67 रन दिए, जबकि मुरली कार्तिक ने इतने ही ओवरों में 51 रन.

एकमात्र सफल गेंदबाज़ कुंबले रहे. उन्होंने नौ ओवरों में 60 रन देकर एक विकेट लिया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>