|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीनाथ का क्रिकेट से संन्यास
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है. वह प्रथम श्रेणी के मैच भी नहीं खेलेंगे. श्रीनाथ के संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने श्रीनाथ को देश के उभरते तेज़ गेंदबाज़ों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा है. डालमिया ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करेगा. श्रीनाथ ने कहा है कि वे क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव पर विचार करेंगे. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 315 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड श्रीनाथ के नाम है. हाल के दिनों में घुटने की चोट से परेशान रहे श्रीनाथ पिछले सात महीनों से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. बीबीसी से बातचीत में 34 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "यह पक्का संन्यास होगा." उन्होंने कहा कि वह इस बार अपना फ़ैसला वापस नहीं लेने वाले हैं.
उल्लेखनीय है कि श्रीनाथ ने पिछले साल भी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली के आग्रह पर वह दोबारा क्रिकेट खेलने लगे थे. इससे पहले गांगुली ने कहा था कि वह चाहते हैं कि श्रीनाथ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय गेंदबाज़ी हमले का दारोमदार ज़हीर ख़ान और आशीष नेहरा के साथ मिलकर सँभालें. शानदार प्रदर्शन कर्नाटक राज्य के मैसूर में 31 अगस्त 1969 को पैदा हुए श्रीनाथ ने 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क़दम रखा था. उन्होंने पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शारजाह में क़दम रखा था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 236 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 315 विकेट लिए हैं. इस तरह एकदिवसीय मैचों में वह भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जबकि टेस्ट मैचों में सफल भारतीय गेंदबाज़ों में वह कपिलदेव के बाद दूसरे नंबर पर हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||