BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 नवंबर, 2003 को 13:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी
जगमोहन डालमिया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान से नया दौरा कार्यक्रम माँगा है

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल फ़रवरी में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी.

रविवार को कोलकाता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने ऐलान किया कि भारत की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी.

ऐसा हो जाता है तो यह चौदह साल में पहली बार होगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर खेलेगी.

हालाँकि पाकिस्तान की टीम का आख़िरी भारत दौरा 1999 में हुआ था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर लंबे समय से उहापोह चल रही थी, लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए भारत ने पिछले महीने बारह प्रस्ताव रखे थे उनमें ये बात भी शामिल थी.

और हाल ही में पाकिस्तान के दौरे से लौटे जगमोहन डालमिया ने बताया कि इस दौरे में भारतीय टीम टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैच दोनों ही खेलेगी.

दौरा कार्यक्रम

 हालांकि पाकिस्तान ने 9 फ़रवरी से दौरा कार्यक्रम का प्रस्ताव भेजा है लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे से ही 14 फ़रवरी को लौट रही है

प्रो. शेट्टी, संयुक्त सचिव, बीसीसीआई

उन्होंने बताया, ''हालांकि पाकिस्तान ने 9 फ़रवरी से दौरा कार्यक्रम का प्रस्ताव भेजा है लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे से ही 14 फ़रवरी को लौट रही है.''

उनका कहना था कि दौरा फ़रवरी के तीसरे हफ़्ते से संभव हो सकता है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में माना कि इस दौरे के लिए आवश्यक होगा कि पाकिस्तान दौरे से पहले माहौल में सुधार के प्रयास करे, जैसी कि भारत सरकार की शर्त भी थी.

उन्होंने माना कि भारत के अंडर-19 का पाकिस्तान का दौरा सफल रहा है.

पाकिस्तान का स्वागत

भारतीय बोर्ड की इस पेशकश का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वागत किया है.

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रमीज़ राजा ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड ने तीन टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेलने की पेशकश की थी.

 बोर्ड ने अभी तक मैच की जगहें तय नहीं की हैं मगर इसमें चिंता की कोई बात नहीं है

रमीज़ राजा

रमीज़ ने इसे सही दिशा में बड़ा क़दम बताते हुए कहा कि दोनों देशों के नागरिकों को क्रिकेट का शौक है और इसलिए दोनों को ही एक-दूसरे के साथ ज़रूर खेलना चाहिए.

उन्होंने भारतीय टीम की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ख़ारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान में खेलने में किसी भी टीम को कोई ख़तरा नहीं है.

वैसे उन्होंने ये स्वीकार किया की भारत के लिए कुछ ख़ास व्यवस्थाएँ करनी होंगी.

रमीज़ ने कहा कि बोर्ड ने अभी तक मैच की जगहें तय नहीं की हैं मगर इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

उनका कहना था कि इससे दोनों ही देशों के रिश्ते भी सुधर सकते हैं क्योंकि इससे लोगों का आपसी संपर्क बढ़ेगा और दोनों सरकारें भी रिश्ते सुधारने के लिए यही चाहती हैं.

रमीज़ ने कहा कि वो सिरीज़ काफ़ी रोमाँचक होगी क्योंकि दोनों ही टीमें मज़बूत हैं और संतुलित हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>