|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत अंडर-19 में एशिया का चैंपियन
पाकिस्तान में चल रही एशियाई अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाईनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है. लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले इस मैच में पहले श्रीलंका ने बल्लेबाज़ी की और भारत की शानदार गेंदबाज़ी के सामने वे 225 रनों में ही सिमट गए. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नौ विकेट लेने वाले इरफ़ान पठान ने इस बार तैंतीस रन देकर तीन विकेट लिए. मध्यम गति के गेंदबाज़ सुन्नी सिंह ने भी तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका की ओर से एम मारुफ़ ने 57 रन बनाकर और रत्नायके ने 45 रन बनाकर श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने उनके इस योगदान को छोटा साबित कर दिया. इसके बाद भारत ने बल्लेबाज़ी शुरु की और दो विकेट के नुकसान पर ही 225 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. रॉबिन उथप्पा ने 86 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 88 शानदार रन बनाए. कप्तान अंबाती रायदू ने अविजित 57 रनों का योगदान दिया. उथप्पा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. भारत के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर चुना गया. भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने पूरे टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए और उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी दिया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||