BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2003 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली को पाकिस्तान दौरे का इंतज़ार
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली
गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान में खेलना बड़ा अनुभव होगा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

इस रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी देते हुए कहा था कि भारतीय टीम अगले साल मार्च में पाकिस्तान जाएगी.

गांगुली ने कहा कि वे पाकिस्तान दौरे के प्रति उत्सुक हैं और इसका इंतज़ार कर रहे हैं.

भारतीय टीम ने आख़िरी बार 1989 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसी दौरे पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट खेला था.

सचिन आज की भारतीय टीम में उस दौरे के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

क़रीब 15 साल बाद पाकिस्तान दौरे के बारे में गांगुली ने कहा, "यह बहुत बड़ा मौक़ा है और मैं इसका इंतज़ार करूँगा. वैसे हमने किसी तीसरे देश में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई मैच खेले हैं. लेकिन पाकिस्तान में खेलना बड़ा अनुभव होगा."

वैसे दोनों देशों के बीच आख़िरी बार टेस्ट सिरीज़ 1999 में आयोजित हुई थी, जब पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था.

तीन टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ के दौरान ही स्पिनर अनिल कुंबले ने एक पारी में दस विकेट लेने के जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

अक्तूबर में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल रिश्ते बहाल करने की घोषणा की थी. बाद में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के पास दौरे का प्रस्ताव भेजा.

भारतीय टीम अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से लौटेगी और फिर पाकिस्तान जाएगी.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पास तीन टेस्ट और सात वनडे मैच का प्रस्ताव भेजा है. इसके बाद पाकिस्तान में ही एशिया कप टूर्नामेंट भी होना है.

हाल ही में भारत की अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और चार देशों की प्रतियोगिता में ख़िताबी जीत भी हासिल की थी.

पाकिस्तान की ए टीम दिसंबर में भारत के दौरे पर आ रही है. उसे भारत और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>