|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की न्यूज़ीलैंड पर जीत
बेवन की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच 44 रनों से जीत लिया है. गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में एक बार तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया को बोनस अंक मिल जाएगा लेकिन न्यूज़ीलैंड ने 181 रन बना लिए और उसे एक अंक मिल गया इस तरह ऑस्ट्रेलिया को बोनस अंक नहीं मिल सका. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने बेवेन के अविजित 84 रनों की बदौलत 225 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड पर दबाव बनाए रखा और पूरी टीम 181 रन बनाकर धराशाई हो गई. बुरी शुरुआत
डेरेल टफ़ी और काइल मिल्स की शानदार गेंदबाज़ी के कारण मात्र 61 रनों पर चार विकेट गिर गए थे. लेकिन कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल बेवन की ज़िम्मेदारीपूर्ण पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई पारी कुछ संभली. कप्तान पोंटिंग ने शानदार अर्द्धशतक बनाया और बेवन के साथ पाँचवें विकेट के लिए 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. पोंटिंग 52 रन पर डेनियल वेटोरी की गेंद पर आउट हुए. माइकल बेवन ने अविजित 84 रनों की पारी खेलकर एक तरह से ऑस्ट्रेलिया को बचाया. हार से बचने की कोशिश इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने पारी की शुरुआत की और लगभग शुरु से ही वे हार से बचने की कोशिश करते हुए नज़र आए. क्रिस नेविन का विकेट मात्र सात रनों के स्कोर पर गिर गया था. ब्रैकन ने बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान रखा. और लू विंसेंट का विकेट 34 रनों पर गिर गया. पिछले मैच के हीरो क्रेग मैकमिलन से न्यूज़ीलैंड ने उम्मीदे लगा रखीं थीं लेकिन वे बिना कोई रन बनाए ही कैच थमा बैठे और स्कोर हो गया 64 रनों पर चार विकेट. स्टाइरिस और हैरिस ने मिलकर 55 रन जोड़े लेकिन एक-एक दो-दो रन करके बने इन रनों से तस्वीर नहीं बदल सकी. आख़िर 46 वें ओवर में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम धराशाई हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुँच चुकी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||