|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट से जीत
पुणे में हुए एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को दो विकेट से हरा दिया है. क्लार्क और बेवन के बाद साइमंड्स ने शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. एक समय 65 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे और गिलक्रिस्ट, हेडन, मार्टिन और पोंटिंग पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन माइकल बेवन और माइकल क्लार्क ने शानदार बल्लेबाज़ी करके पारी संभाली. क्लार्क 70 रन बनाकर आउट हुए. पाँचवें विकेट के लिए उन्होंने बेवन के साथ 108 रन जोड़े. माइकल बेवन के 50 रन पर आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया. हार्वी और बिकल के आउट हो जाने पर भी एक छोर से एंड्रयू साइमंड्स ने संयम बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड मैच की तस्वीरें देखिए साइमंड्स 37 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड की ओर से डेरेल टफ़ी ने चार, वेटोरी ने दो और स्टाइरिस और क्रेंस ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले जैकब ओरम ने बेहतरीन 81 रन और मैकुलम के नाबाद 51 रनों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 258 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड विलियम्स ने पाँच विकेट लिए. एक समय न्यूज़ीलैंड के चार विकेट सिर्फ़ 21 रन पर गिर गए थे. पहले गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
एक समय न्यूज़ीलैंड के चार विकेट सिर्फ़ 21 रन पर गिर गए थे. न्यूज़ीलैंड की पारी को क्रिस क्रेंस और फ़्लेमिंग ने संभाला. शुरुआत में न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग और क्रिस क्रेंस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का थोड़ा-बहुत मुक़ाबला भी नहीं कर पाया. लेकिन क्रेंस भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और 27 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. फ़्लेमिंग भी 40 रन बनाकर चलते बने. क्रिस हैरिस को विलियम्स ने एक रन पर आउट करके मुश्किल में डाल दिया. लेकिन ओरम और मैकुलम ने आठवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर न्यूज़ीलैंड की पारी को मज़बूती दी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड विलियम्स ने पाँच, एंड्रयू साइमंड्स ने दो, बिकेल और हार्वी ने एक-एक विकेट लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||