BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अक्तूबर, 2003 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने विश्व कप का बदला लिया
ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान ने तीन विकेट चटकाए

भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ग्वालियर एक दिवसीय मैच में 37 रनों से हरा दिया और एक तरह से विश्वकप की हार का बदला ले लिया और वह भी अपने ही देश की पिच पर.

सचिन और लक्ष्मण के शतक के साथ-साथ ज़हीर और कुंबले की शानदार गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ़ 246 रन ही बना पाई..

गिलक्रिस्ट 83 और हेडन 47 रन पर आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया.

कप्तान रिकी पोंटिंग दो रन पर और एंड्रयू साइमंड्स एक रन बनाकर आउट हो गए.

उसके बाद सहवाग ने डेमियन मार्टिन और माइकल बेवन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया है.

तेंदुलकर को इयन हार्वी का विकेट मिला.

ब्रेड हॉग 29 रन बनाकर हरभजन सिंह के शिकार बने, जबकि बिकेल को ज़हीर ख़ान ने आउट किया.

भारत की ओर से तेंदुलकर और हरभजन सिंह को एक-एक, अनिल कुंबले और वीरेंदर सहवाग को दो-दो और ज़हीर ख़ान को तीन विकेट मिले.

भारतीय पारी

इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 283 रन का स्कोर खड़ा किया जोकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में एक विशाल स्कोर है.

भारत ने 50 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर ये स्कोर खड़ा किया.

सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए आउट हो जाने के बाद सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की.

सचिन ने 35वाँ शतक जमाया

दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 191 रन जोड़े. सचिन ने एक दिवसीय मैचों में 35वाँ शतक लगाया और 100 रन बनाकर आउट हुए.

लक्ष्मण और युवराज सिंह ने भी तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. लक्ष्मण ने पाँचवाँ शतक लगाया और 102 रन बनाकर रन आउट हुए.

युवराज सिंह ने आकर्षक पारी खेली और 33 गेंद पर फटाफट 44 रन जोड़े.

अजित अगरकर मैच की आख़िरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 22 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ब्रैकेन ने तीन विकेट गिराए. ब्रैड विलियम्स ने एक विकेट लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>