|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहले दो वनडे में गांगुली की जगह बदानी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली के भारत, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्तूबर से शुरू हो रही त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ के पहले दो वनडे में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह हेमांग बदानी को टीम में शामिल किया गया है. गांगुली की बाईं जाँघ में निकले फोड़े का शनिवार को कोलकाता में दोबारा ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि गांगुली त्रिकोणीय टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में शायद नहीं खेल पाएँगे. कोलकाता में गांगुली का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों एन नंदी और सुकुमार मुखर्जी ने एक प्रेस कॉफ़्रेंस में बताया कि गांगुली को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लगेगा. फोड़े के ऑपरेशन के कारण गांगुली मोहाली में चल रहे दूसरे टेस्ट से भी बाहर हैं. हालाँकि भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर अमृत माथुर को उम्मीद जताई थी कि गांगुली वनडे सिरीज़ से पहले ही फ़िट हो जाएँगे. बीबीसी हिंदी के साथ ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने गांगुली को अभी अपनी निगरानी में ही रखा है लेकिन 23 तारीख़ में अभी समय है और हमें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएँगे." लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अभी उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. अमृत माथुर ने संकेत दिया था कि अगर गांगुली फ़िट नहीं हो पाए तो राहुल द्रविड़ ही वनडे सिरीज़ में भी कप्तानी करेंगे. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया था कि आख़िरी फ़ैसला चयनकर्ताओं को ही करना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||