|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लक्ष्मण ने मोहाली टेस्ट ड्रॉ कराया
मोहाली टेस्ट के पाँचवें और अंतिम दिन न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल हो गया है. इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी बिना किसी नतीजे के ही ख़त्म हो गई है. भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 136 रन बनाए. इससे पहले फ़ॉलोऑन का सामना करने के बाद टफ़ी की क़हर बरपाती गेंदों ने भारत को दूसरी पारी में भी मुश्किल में डाल दिया था. मगर इस बीच वीवीएस लक्ष्मण ने दीवार की तरह खड़े होकर टीम को सँभलने में मदद दी, उन्होंने 67 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के 630 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 424 रन पर ही सिमट गई थी. इस तरह घरेलू पिच पर 1964-65 के बाद न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत का ये पहला फ़ॉलोऑन था. इससे पहले अहमदाबाद टेस्ट का भी कोई नतीजा नहीं निकल सका था. लड़खड़ाई दूसरी पारी
आकाश चोपड़ा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और अर्द्धशतक पूरा करते हुए 52 रन बनाए. दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ़ 18 रन पर चोटी के तीन बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद आए वीवीएस लक्ष्मण ने पारी को कुछ स्थिरता देने की कोशिश की. वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर दूसरी पारी में टफ़ी की गेंद का शिकार हुए. सलामी बल्लेबाज़ और पहली पारी में शतक लगाने वाले वीरेंदर सहवाग एक रन बनाकर आउट हो गए. टफ़ी की गेंद पर उनका कैच फ़्लेमिंग ने लपका. उनके बाद आए कप्तान राहुल द्रविड़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए. उनका कैच भी टफ़ी की गेंद पर फ़्लेमिंग ने लिया. इसके बाद आए मास्टर ब्लास्टर एक बार फिर कोई करिश्मा नहीं दिखा सके और सिर्फ़ एक रन बनाकर टफ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने विकेट का दूसरा छोर सँभाला और लक्ष्मण का अच्छा साथ निभाया. वह वाइज़मैन की गेंद पर रिचर्डसन के हाथों लपके गए. उस समय टीम का स्कोर 128 रन था. युवराज सिंह पाँच रन बनाकर नाबाद रहे. फ़ॉलोऑन
पहली पारी में वीवीएस लक्ष्मण के टेस्ट जीवन का पाँचवाँ शतक भी भारत को फ़ॉलोऑन से नहीं बचा सका. लक्ष्मण 104 रन पर नाबाद रहे. लेकिन पाँचवें दिन के खेल की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह दोनों रन आउट हुए. कुंबले ने पाँच और हरभजन सिंह ने आठ रन बनाए. एल बालाजी भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और चार रन बनाकर टफ़ी के शिकार बने. आख़िरी विकेट ज़हीर खान का विकेट का गिरा, वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. टफ़ी ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए. वेटोरी को दो और बटलर और स्टाइरिस को एक-एक विकेट मिला. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुँच रही है जहाँ न्यूज़ीलैंड के साथ एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सिरीज़ होनी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||