|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वनडे टीम में लक्ष्मण-कार्तिक की वापसी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के साथ 23 अक्तूबर से होने वाली तीन देशों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. 14 सदस्यों की ये टीम प्रतियोगिता के पहले तीन मैचों के लिए ही चुनी गई है. मध्यक्रम के बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण और स्पिनर मुरली कार्तिक की टीम में वापसी हुई है. वर्ल्ड कप में पूरी तरह नाक़ाम रहे दिनेश मोंगिया को बाहर कर दिया गया है जबकि संजय बांगड़ को टेस्ट के बाद अब वनडे टीम से भी अलग कर दिया गया है. पूर्व विकेट कीपर सैयद किरमानी की अध्यक्षता में चयन समिति ने 14 खिलाड़ियों का चयन किया. बाद में बीसीसीआई के सचिव और चयन समिति के संयोजक एसके नायर ने बताया कि तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं इसलिए उन्हें भी आराम दिया गया है. टीम में युवा पार्थिव पटेल भी शामिल हैं लेकिन ये साफ़ नहीं है कि विकेटकीपर के तौर पर वो 11 खेलाड़ियों में जगह बना पाएँगे या फिर वर्ल्ड कप की तरह राहुल द्रविड ही विकेट के पीछे मोर्चा सँभालेंगे. टीम में कप्तान सौरव गांगुली के अलावा वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़. वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, अजित आगरकर, मुरली कार्तिक और अविष्कार साल्वी होंगे. घायल खिलाड़ियों का झटका वहीं खिलाड़ियों की चोट से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है.
स्टार स्पिनर शेन वॉर्न पहले ही प्रतिबंध की वजह से पहले ही टीम में नहीं हैं. अपने तीन शीर्ष गेंदबाज़ों के बग़ैर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी की धार काफ़ी कुंद साबित हो सकती है. आज गिलेस्पी की फ़िटनेस जाँच हुई जिसमें फ़ेल होने पर वो मैक्ग्रा और डैरेन लीमेन के बाद भारत दौरे से हटने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. गिलेस्पी की जगह अब तेज़ गेंदबाज ब्रैड विलियम्स को टीम में लिया गया है. गिलेस्पी को उम्मीद है कि वनडे प्रतियोगिता के बाद वो भारत के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए फ़िट हो जाएँगे. इस त्रिकोणीय वनडे प्रतियोगिता के लिए रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 22 तारीख़ को रवाना हो रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||