|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेस्ट टीम में चार नए चेहरे
बुधवार से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में चार नए चेहरे होंगे. एकदिवसीय क्रिकेट खेल चुके युवराज सिंह, अविष्कार साल्वी और एल बालाजी के अलावा टीम में आकाश चोपड़ा को भी शामिल किया गया है. इनके अलावा टीम के 14 सदस्यों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. चयन समिति के अध्यक्ष सैय्यद किरमानी ने बीबीसी को बताया कि वर्तमान परिस्थियों में ये सबसे संतुलित टीम है. उन्होंने कहा,"वैसे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर (सदागोपन) रमेश भी दावेदार हैं लेकिन पहले टेस्ट के लिए नए खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को मौका दिया गया है जो वीरेंदर सहवाग के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे." किरमानी ने कहा कि टीम चुनने के बारे में भारतीय टीम के कोच जॉन राइट और कप्तान सौरभ गांगुली से भी सलाह ली गई थी. रमेश का शतक इस बीच न्यूज़ीलैंड और इंडिया ए के बीच राजकोट में खेला गया तीनदिवसीय मैच हार जीत के फ़ैसले के बिना समाप्त हो गया.
साईराज बहुतुलेन्यूज़ीलैंड की पहली पारी के 375 रनों के जवाब में इंडिया ए ने 403 रन बनाए. इनमें सदागोपन रमेश के 110 रन और हेमंग बदानी के 127 रन शामिल थे. रमेश ने 207 रनों की अपनी पारी में 19 चौक्के जड़े जबकि बदानी ने 187 गेंदों में 16 चौक्के और दो छक्के जड़े. लेकिन दोनो ही खिलाड़ी चयनकर्ताओं का विश्वास जीत नहीं पाए. चयनकर्ताओं ने केवल 66 रन बनानेवाले सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा को भारतीय टीम में जगह दी. भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसका पहला टेस्ट बुधवार से अहमदाबाद में शुरू हो रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||