|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को राज़ी
भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा की घोषणा के बाद भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों की एक बार फिर शुरूआत होने की संभावना है. भारत ने जो प्रस्ताव रखे हैं, उनमें एक क्रिकेट की शुरुआत भी है. अब तक भारत ये कहता आया था कि एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट खेलने लायक़ माहौल अभी दोनों देशों के बीच नहीं है.
आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार भारत को सन् 2004 में पाकिस्तान का दौरा करना है. इसके एक साल बाद पाकिस्तान की टीम के भारत का दौरा करने का कार्यक्रम है. भारत की घोषणा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के अध्यक्ष एहसान मानी का कहना था,"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय भारत की इस घोषणा से खुश है." एहसान मानी का कहना था,"भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा को कोई जवाब नहीं है. इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा." उनका कहना था, "मेरा मानना है कि इन मैचों से दोनों देशों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी." भारतीय युवा खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे से भी भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते दोबारा क़ायम करने की आशा जगी थी. इसी सिलसिले में आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम ग्रे ने कुछ समय पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से मुलाक़ात की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||