| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई वन-डे बारिश की भेंट चढ़ा
चेन्नई में टीवीएस त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रहे भारत ने 27वें ओवर में 141 रन बनाए थे जब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा. बाद में जब बारिश नहीं रूकी तो मैच रद्द घोषित कर दिया गया. खेल रूकने के समय सचिन तेंदुलकर 48 रन और युवराज सिंह 29 रन पर खेल रहे थे. भारत की शुरूआत ठीक-ठाक रही और पहले विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेन्दर सहवाग ने मिलकर 53 रन बनाए. सहवाग को 31 रन के स्कोर पर केर्न्स ने बोल्ड कर न्यूज़ीलैंड के लिए पहला विकेट लिया. इसके बाद तेंदुलकर का साथ देने आए वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़. मगर लक्ष्मण 25 रन और द्रविड़ चार रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने अपनी टीम में पार्थिव पटेल और अजित अगरकर को स्थान दिया. अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में स्पिनर हेमांग बदानी और मीडियम पेसर एल बालाजी को जगह नहीं मिल पाई. उधर घुटने की चोट से उबरने के बाद ऑल राउंडर क्रिसे केर्न्स फिर न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने उतरे. प्रतियोगिता की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है जो 26 तारीख़ को ग्वालियर में भारत के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगी. फ़ाइनल 18 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स के मैदान पर खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||