BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2003 को 00:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कटक में न्यूज़ीलैंड चार विकेट से जीता
स्कॉट स्टाइरिस
स्कॉट स्टाइरिस मैन ऑफ़ द मैच रहे

न्यूज़ीलैंड ने कटक में खेले गए वन डे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया है.

भारत के 246 रन के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 48वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

न्यूज़ीलैंड के लिए मैच शुरू में आसान नहीं लग रहा था और 68 रन पर उनके चार विकेट गिर चुके थे.

मगर फिर स्टायरिस और मैकमिलन ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर न्यूज़ीलैंड के लिए मैच आसान बना दिया.

स्टायरिस 68 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मैकमिलन 92 गेंदों पर 82 रन बनाकर अंत तक टिके रहे.

भारत की तरफ़ से आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की.

ज़हीर ख़ान ने दो विकेट लिए जबकि अजीत अगरकर, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक को एक-एक विकेट मिला.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी और भारत की ओर से मोहम्मद कैफ़ ने सबसे ज़्यादा 64 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की पारी

ज़हीर ख़ान
भारत की ओर से आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की

न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट 39 के स्कोर पर गिरा जब कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग को अजीत अगरकर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.

उसके बाद तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने क्रिस हैरिस और लु विंसेट को पवेलियन लौटा दिया.

हैरिस अपना खाता नहीं खोल पाए और विंसेट ने केवल एक रन बनाया.

चौथा विकेट गिरा ओपनर सी जे नेविन का जिन्हें 29 रन के स्कोर पर युवराज सिंह ने हरभजन सिंह की गेंद पर लपका.

इसके बाद स्टाइरिस और मैकमिलन ने मोर्चा संभाला और पाँचवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े.

फिर चालीसवें ओवर में 68 रन बनाकर स्टाइरिस मुरली कार्तिक की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

न्यूज़ीलैंड की पारी का छठा और अंतिम विकेट 44वें ओवर में गिरा जब ओराम रन आउट हुए.

भारतीय पारी

इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को मैदान में उतारा.

छठे ओवर में सचिन तेंदुलकर केडी मिल्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यु हो गए. उन्होंने केवल 14 रन बनाए थे.

कैफ़ भारत के सफलतम बल्लेबाज़ रहे

उन्नीसवें ओवर तक वीवीएस लक्ष्मण भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.

उसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ़ ने पारी को संभाला.

लेकिन डेनियल वित्तोरी ने 136 के स्कोर पर द्रविड़ और युवराज सिंह के विकेट उखाड़ दिए.

द्रविड़ ने 31 रन बनाए जबकि युवराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

उसके बाद 169 रन बनते-बनते कैफ़ भी स्टाइरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए.

भारतीय पारी में मोहम्मद कैफ़ ने 64 रन और हेमांग बदानी ने 41 रन बनाए.

206 रन बनते-बनते भारत के आठ खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

उसके बाद तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने बल्लेबाज़ी में अपना कमाल दिखाया.

केवल तेरह गेंदों में तीन चौक्के और दो छक्कों की मदद से उन्होंने 33 रन जड़ दिए.

न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से स्कॉट स्टाइरिस और डेरल टफ़ी ने तीन-तीन विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड को अपनी टीम में क्रिस केर्न्स की कमी ज़रूर खलेगी.

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में उनकी माँसपेशी खिंच गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>