|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती मास्टर-ब्लास्टर
भारत के हाथों कुछ ही दिन पहले शिकस्त पा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुंबई के मैदान में मास्टर-ब्लास्टर तेंदुलकर तेंदुलकर चुनौती साबित हो सकते हैं. घरेलू मैदान पर वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहे तेंदुलकर एक तरह से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पंक्ति के आक्रमण की कड़ी परीक्षा भी लेंगे. पिछले रविवार को ही ग्वालियर के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया था और उस मैच में तेंदुलकर के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण ने भी शतक लगाया था. वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम का धारदार आक्रमण प्रमुख खिलाड़ियों को लगी चोट या उनके निलंबन की वजह से कमज़ोर माना जा रहा है. लेकिन इसी आक्रमण ने न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ते हुए बुधवार को उन्हें सिर्फ़ 97 रन पर ही समेट दिया था. मगर उप-कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार तेंदुलकर को लेकर ही टीम को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तेंदुलकर के बारे में गिलक्रिस्ट का कहना था, "मैं ये नहीं कह सकता कि उन्हें आउट करने के लिए हम किसी रणनीति पर 100 प्रतिशत निश्चिंत हैं." तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे चमकते सितारे माने जाते हैं और इसकी पुष्टि उनके रिकॉर्ड करते हैं.
वह अब तक 35 शतकों की मदद से 12,367 रन बना चुके हैं और इन शतकों में से सात तो ऑस्ट्रेलिया के ही विरुद्ध हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस बारे में कहते हैं, "ये उनके असर की काट ढूँढ़ने की कोशिश का मामला है." उन्होंने कहा, "सभी के विरुद्ध सचिन का बेहतरीन रिकॉर्ड है मगर हमारे विरुद्ध तो वह निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं." वैसे पोंटिंग इसमें भी सकारात्मक पहलू देखने की कोशिश करते हैं और कहते हैं, "हम जानते हैं कि सचिन हमारे विरुद्ध शतक बना सकते हैं और हम फिर भी वे मैच जीत सकते हैं." मुंबई में इससे पहले दोनों टीमें 2001 में टेस्ट मैच खेली थीं जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. अपनी ज़मीन पर खेलने वाले मैचों में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मामूली बढ़त हासिल है जहाँ 23 मैचों में से उसने 12 में जीत हासिल की है. अब अगर भारत ये तेरहवीं जीत भी हासिल कर लेता है तो एक तो इस त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल में उसकी जगह की दावेदारी काफ़ी मज़बूत हो जाएगी और दूसरा ये कि वह आईसीसी की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बाद तीसरे नंबर पर आ जाएगा. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को चोट लगी है और उनकी जगह कप्तानी का ज़िम्मा अब भी राहुल द्रविड़ के हाथ में है. उनका इस मैच के बारे में कहना था, "ये मैच कड़ा होगा क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया को कभी भी हल्क-फुल्के नहीं ले सकते." उन्होंने कहा, "हमने उन्हें ग्वालियर में हराया मगर अब नया दिन होगा और नया मैच होगा." "ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध ज़बरदस्त वापसी की और हमारे विरुद्ध भी उनका प्रदर्शन अच्छा होगा." द्रविड़ का कहना था, "इसके बावजूद हमारे पास घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ होगा. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||