BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अक्तूबर, 2003 को 03:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से
राहुल द्रविड़
द्रविड़ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को कम आँकना ग़लत होगा

रविवार को ग्वालियर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच शुरू हो रहा है.

कई भारतीय समाचारपत्रों ने इसे भारत के लिए वर्ल्ड कप फ़ाइनल में हार का बदला चुकाने का मौक़ा बताया है.

यह भारत, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा मैच है जबकि ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच.

दिन-रात के इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम कमज़ोर नज़र आ रही है क्योंकि उसके पाँच प्रमुख गेंदबाज़ मैच नहीं खेल रहे.

 मुझे देखना होगा कि बिकेल या कास्परोविच जैसे गेंदबाज़ कहाँ उपयोगी साबित होंगे, मुझे इनके साथ कप्तानी का मौक़ा नहीं मिला है

रिकी पॉन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की कमान एंडी बिकेल, ब्रैड विलियम्स और माइकल कास्परोविच जैसे खिलाड़ियों के हाथ में होगी.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा, "मुझे कई बातों के बारे में गहराई से सोचना होगा, मुझे देखना होगा कि बिकेल या कास्परोविच जैसे गेंदबाज़ कहाँ उपयोगी साबित होंगे, मुझे इनके साथ कप्तानी का मौक़ा नहीं मिला है."

भारतीय ख़ेमा

साफ़ तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कमज़ोर है लेकिन सौरभ गांगुली की ग़ैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पॉन्टिंग की टीम कमज़ोर आँकना ग़लती होगी.

मैथ्यू हेडन
गेंदबाज़ी की कमज़ोरी को बल्ले से संभाल सकते हैं हेडन

द्रविड़ ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम है.

उन्होंने कहा, "हमने पिछले कई मैचों में देखा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के न खेलने से उतना फ़र्क नहीं पड़ता जितना दूसरी टीमों को पड़ता है."

द्रविड़ ने मैथ्यू हेडन जैसे बल्लेबाज़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की कमी उसके बल्लेबाज़ पूरा कर सकते हैं.

द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम पूरे जोश के साथ खेलेगी और मैच जीतने का प्रयास करेगी.

भारत के ग्यारह खिलाड़ियों के नामों की घोषणा खेल शुरू होने के कुछ घंटे पहले की जाएगी लेकिन किसी बदलाव की संभावना कम ही नज़र आ रही है.

कप्तान सौरभ गांगुली पूरी श्रृंखला का कोई भी मैच नहीं खेल पाएँगे क्योंकि पिछले ही दिनों उनका एक ऑपरेशन हुआ है.

बारिश के कारण अधूरे रहे चेन्नई टेस्ट में हालाँकि सचिन तेंदुलकर 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे लेकिन फ़िलहाल वे अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चार पारियों में वे कुल 71 रन ही बना पाए जो भारतीय टीम की चिंता का एक कारण हो सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>