|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से
रविवार को ग्वालियर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच शुरू हो रहा है. कई भारतीय समाचारपत्रों ने इसे भारत के लिए वर्ल्ड कप फ़ाइनल में हार का बदला चुकाने का मौक़ा बताया है. यह भारत, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा मैच है जबकि ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच. दिन-रात के इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम कमज़ोर नज़र आ रही है क्योंकि उसके पाँच प्रमुख गेंदबाज़ मैच नहीं खेल रहे.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की कमान एंडी बिकेल, ब्रैड विलियम्स और माइकल कास्परोविच जैसे खिलाड़ियों के हाथ में होगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा, "मुझे कई बातों के बारे में गहराई से सोचना होगा, मुझे देखना होगा कि बिकेल या कास्परोविच जैसे गेंदबाज़ कहाँ उपयोगी साबित होंगे, मुझे इनके साथ कप्तानी का मौक़ा नहीं मिला है." भारतीय ख़ेमा साफ़ तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कमज़ोर है लेकिन सौरभ गांगुली की ग़ैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पॉन्टिंग की टीम कमज़ोर आँकना ग़लती होगी.
द्रविड़ ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम है. उन्होंने कहा, "हमने पिछले कई मैचों में देखा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के न खेलने से उतना फ़र्क नहीं पड़ता जितना दूसरी टीमों को पड़ता है." द्रविड़ ने मैथ्यू हेडन जैसे बल्लेबाज़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की कमी उसके बल्लेबाज़ पूरा कर सकते हैं. द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम पूरे जोश के साथ खेलेगी और मैच जीतने का प्रयास करेगी. भारत के ग्यारह खिलाड़ियों के नामों की घोषणा खेल शुरू होने के कुछ घंटे पहले की जाएगी लेकिन किसी बदलाव की संभावना कम ही नज़र आ रही है. कप्तान सौरभ गांगुली पूरी श्रृंखला का कोई भी मैच नहीं खेल पाएँगे क्योंकि पिछले ही दिनों उनका एक ऑपरेशन हुआ है. बारिश के कारण अधूरे रहे चेन्नई टेस्ट में हालाँकि सचिन तेंदुलकर 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे लेकिन फ़िलहाल वे अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चार पारियों में वे कुल 71 रन ही बना पाए जो भारतीय टीम की चिंता का एक कारण हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||