|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के आगे न्यूज़ीलैंड पस्त
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत के फ़रीदाबाद शहर में खेले गए एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 97 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से दो विकेट खोकर ये स्कोर केवल 16.4 ओवरों में बना लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 52 रन मैथ्यू हैडन ने बनाए. रिकी पोंटिंग 12 रन बनाकर टफ़ी की गेंद पर आउट हो गए थे. लेकिन एडम गिलक्रिस्ट ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन जुटा लिए थे. इसके पहले टॉस न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी के आगे न्यूज़ीलैंड की टीम टिक नहीं पाई और पूरी टीम 33.4 ओवरों में 97 के स्कोर पर सिमट गई. ये न्यूज़ीलैंड का एकदिवसीय मैचों में पाँचवा सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेड विलियम्स ने अपने कैरियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरी छोर से नैथन ब्रेकन ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नौवें ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर था 21 रन पर पाँच विकेट. न्यूज़ीलैंड की ओर से क्रेग मैकमिलन ने सबसे अधिक 24 रन बनाए. उनके अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी दोहरे अंकों में पहुँच पाए. न्यूज़ीलैंड की पारी में सर्वाधिक योगदान 32 अतिरिक्त रनों का रहा. वापसी ऑस्ट्रेलिया की इस श्रंखला में ये वापसी हुई है. इसके पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ग्वालियर एक दिवसीय मैच में 37 रनों से हरा दिया था. उस मैच में सचिन और लक्ष्मण के शतक के साथ-साथ ज़हीर और कुंबले की शानदार गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया था. भारत के 284 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ़ 246 रन ही बना पाई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||