|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनिल कुंबले कटक वनडे में नहीं खेलेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर अनिल कुंबले अपने पिता के निधन के कारण कटक में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गुरुवार को होने वाले एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे. कुंबले के पिता केएन कृष्णास्वामी का निधन सोमवार रात को बंगलौर में हो गया. वे 68 साल के थे और पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. उम्मीद है कि सैराज बहुतुले उनकी जगह टीम में शामिल किए जाएँगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव अरुण नैयर ने बताया, "कुंबले ने बोर्ड को सूचना दी है कि अपने पिता के निधन के कारण वे कटक एक दिवसीय मैच में नहीं खेल पाएँगे." उन्होंने बताया कि कुंबले 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. अरुण नैयर ने बताया कि उम्मीद है कि सैराज बहुतुले टीम में शामिल किए जाएँगे, लेकिन आख़िरी फ़ैसला टीम प्रबंधक और चयन समिति के सदस्य करेंगे. त्रिकोणीय सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे हैं और गुरुवार को होने वाले मैच पर काफ़ी कुछ निर्भर करेगा कि कौन सी टीम फ़ाइनल में जाएगी. न्यूज़ीलैंड और भारत का पहला मैच चेन्नई में बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||