|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्कॉट स्टाइरिस पर जुर्माना लगा
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कटक में हुए एकदिवसीय मैच के हीरो स्कॉट स्टाइरिस पर अंपायर के फ़ैसले पर ऐतराज़ करने के कारण जुर्माना लगाया गया है. स्टाइरिस को जुर्माने के रूप में इस मैच की पूरी फ़ीस गँवानी पड़ेगी. कटक का यह मैच न्यूज़ीलैंड ने चार विकेट से जीता था. मैन ऑफ़ द मैच स्कॉट स्टाइरिस ने तीन विकेट लेने के साथ-साथ 68 महत्वपूर्ण रनों की पारी भी खेली थी. 68 रन बनाने के बाद वे एलबीडब्लू आउट हुए थे. लेकिन अंपायर जयप्रकाश के फ़ैसले पर ऐतराज़ करते हुए उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. स्टाइरिस के इस व्यवहार के बारे में दो अंपायरों इंग्लैंड के नील मैलेंडर और भारत के एवी जयप्रकाश ने मैच रेफ़री रंजन मदुगले से शिकायत की थी. बाद में आईसीसी के मैच रेफ़री मदुगले ने स्टाइरिस को बुलाया और उन्हें सज़ा सुनाई. स्टाइरिस के अच्छे रिकॉर्ड के कारण उन पर कोई बड़ी कार्रवाई यानी एक-दो मैच खेलने पर पाबंदी नहीं लगाई गई. 68 एकदिवसीय मैच और सात टेस्ट खेल चुके स्टाइरिस के ख़िलाफ़ इसके पहले तक अनुशासन तोड़ने का कोई मामला सामने नहीं आया था. सुनवाई के दौरान मौजूद न्यूज़ीलैंड के टीम मैनेजर लिंडसे क्रॉकर ने बाद में बताया, "जुर्माने के रूप में स्टाइरिस की अपनी पूरी मैच फ़ीस गँवानी पड़ेगी." भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही न्यूज़ीलैंड की टीम फ़ाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. भारत और न्यूज़ीलैंड के नौ-नौ अंक है. न्यूज़ीलैंड का अगला मैच नौ नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||