| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिस्बेन टेस्ट: तीसरा दिन वर्षा के नाम
ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में बिना कोई विकेट गँवाए 11 रन बना लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 323 रनों पर समाप्त हो गई है. इसके पहले तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण छह घंटे तक टालना पड़ा था. लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ अजित अगरकर की पहली ही गेंद पर मैकगिल अपना कैच आकाश चोपड़ा को थमा बैठे. फिर जब भारतीय सलामी जोड़ी खेलने उतरी तो अभी उसने 11 रन ही जोड़े थे कि एक बार फिर वर्षा की वजह से खेल नहीं हो सका और तीसरे दिन का स्कोर यही रहा. वीरेंदर सहवाग पाँच और आकाश चोपड़ा भी पाँच ही रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट खोकर 323 रन बना लिए थे और उनका स्कोर उससे आगे नहीं बढ़ पाया. पिछले दो दिनों की हल्की बारिश के बाद अंपायरों ने खेल जल्दी शुरू करने का फ़ैसला किया था लेकिन भारी बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो सका. इसके पहले ज़हीर ख़ान ने शानदार गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को एक विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने पाँच और अजित अगरकर ने तीन विकेट लिए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जस्टिन लैंगर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 121 रनों का योगदान दिया है. उनके अलावा कप्तान रिकी पॉटिंग ने 54 रन बनाए थे. पहले दिन भी बारिश के कारण पूरे दिन सिर्फ़ 62 ओवर का ही खेल हो सका था. भारत 1980-81 के बाद अब तक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. उधर, पिछले पंद्रह वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में कोई मैच नहीं हारी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||