|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रीड गेंदबाज़ों को प्रशिक्षण देंगे
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ब्रूस रीड को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में इसका फ़ैसला किया गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रीड के बारे में पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफ़ी ख़राब रहा है. गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है. वैसे भारतीय टीम में अनुभवी गेंदबाज़ों की भी कमी है. श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. रीड ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय ज़िम्बाब्वे टीम को भी कोचिंग दी थी. रीड ने 27 टेस्ट में 113 विकेट चटकाए हैं. श्रीनाथ की ग़ैर मौजूदगी में इस समय भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा, अजित अगरकर, एल बालाजी और इरफ़ान पठान के हाथ में है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट चार दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||