|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिकी पोंटिंग होंगे स्टीव वॉ के उत्तराधिकारी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने रिकी पोंटिंग को देश की टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाने की घोषणा की है. उनके हाथों में इस समय एकदिवसीय टीम की कमान है. टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान स्टीव वॉ ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के बाद आगामी जनवरी में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बॉब मेरीमैन ने शुक्रवार को पोंटिंग को स्टीव वॉ का उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "अगले कप्तान के बारे में लोगों की उत्सुकता को देखते हुए हमने सोचा कि अटकलों को विराम देना ही अच्छा होगा."
ख़ुद रिकी पोंटिंग ने इस बारे में कहा, "एकदिवसीय टीम की कप्तानी करते हुए मुझे यह जानने का मौक़ा मिला कि एक सफल कप्तान की क्या विशेषताएँ होती हैं. और मुझे विश्वास है कि मैं इन विशेषताओं को टेस्ट क्रिकेट में हस्तांतरित कर सकता हूँ." उन्होंने कहा, "स्टीफ़न के नेतृत्व में खेलते हुए मैंने कप्तानी के बारे में बहुत कुछ सीखा है. अब मैं ख़ुद को ऑस्ट्रेलियाई खेल के सबसे सम्मानजनक पद को स्वीकार करने योग्य पाता हूँ." टीम में चुने जाने पर टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्तान स्टीव वॉ के लिए दो जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाला टेस्ट मैच अंतिम होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||