BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 नवंबर, 2003 को 04:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्टीव के कैरियर के महत्वपूर्ण पड़ाव
स्टीव वॉ
टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्तान हैं स्टीव वॉ

स्टीव वॉ न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सफलतम कप्तान हैं, बल्कि उनकी सफलता का पूरी दुनिया में कोई जवाब नहीं. उनके क्रिकेट कैरियर के प्रमुख पड़ावों पर एक नज़र:

1965- जुड़वाँ भाई मार्क के साथ दो जून को जन्म.

1984- न्यू साउथ वेल्स की टीम की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण. नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी, 31 रन का स्कोर.

1985- मेलबोर्न में टेस्ट क्रिकेट में भारत के ख़िलाफ़ क़दम रखा. दोनों पारियों में क्रमश: 13 और पाँच रन का स्कोर.

1986- न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण. एक विकेट लिया. बारिश के कारण मैच रद्द और बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं.

1987- कोलकाता में वर्ल्ड कप फ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाँच रन बनाया और दो विकेट लिए.

1989- हेडिंग्ले में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 177 रन की पारी. विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब.

1995- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ किंग्सटन में 200 रन की पारी.

1997- ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान चयनित. ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दोनों पारियों में शतक.

1999- ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बने. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाया.

2000- अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई.

2002- एकदिवसीय टीम से बाहर. रिकी पोंटिंग को कप्तानी.

मई 2003- सर्वाधिक 160 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया.

जुलाई- बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शतक लगाते हुए टेस्ट खेलने वाले हर देश के ख़िलाफ़ शतक ठोंकने का करिश्मा किया.

नवंबर- भारत के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेने की घोषणा.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>