|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेंदुलकर ने वॉ की तारीफ़ के पुल बाँधे
भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ की बहुत तारीफ़ की है. वॉ ने मौजूदा श्रृंखला के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दौरे का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच जनवरी के पहले सप्ताह में सिडनी में खेला जाएगा. सचिन ने वॉ के बारे में कहा, "मैं समझता हूँ उन्होंने शानदार उदाहरण पेश किया है कि क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए." "जहाँ तक उनके जुझारुपन का सवाल है उनका कोई जवाब नहीं." तारीफ़ ही तारीफ़ शतकों के मामले में स्टीव वॉ से एक शतक पीछे चल रहे सचिन ने उनके बारे में कहा, "मैं समझता हूँ वे उन लोगों में हैं जिनकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूँ. बीते सालों में उन्होंने दिखा दिया कि वे बहुत ही बहादुर हैं."
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने भी स्टीव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी तारीफ़ प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी भी किया करते हैं. स्टीव वॉ की संन्यास लेने की घोषणा से बहुत लोग चौंक गए क्योंकि अभी तक वह यही संकेत दे रहे थे कि वह अगले सितंबर में भारत के दौरे पर टीम की कप्तानी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की ज़मीन पर कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||