| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ ने 144 रन बनाए, भारत की पारी संभली
ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय पारी को संभाला. सौरभ गांगुली ने शानदार 144 रन बनाए जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 75 रन बनाए. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 362 रन बना लिए थे. पार्थिव पटेल 37 रन बनाकर और अगर्कर 12 रन बनाकर खेल रहे थे. इस तरह ऑस्ट्रेलिआ की पहली पारी के 323 रनों के मुकाबले में भारत ने 39 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि अब ये टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ रहा है. 'विवादस्पद' निर्णय चाय के अवकाश तक भारत का स्कोर था चार विकेट के नुक़सान पर 252 रन. इसके पहले भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को एक 'विवादस्पद' निर्णय के तहत एलबीडब्ल्यू क़रार दे दिया गया. तब सचिन ने तीन गेदें ही खेलीं थीं और उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था. जेसन गिलेस्पी की बाहर जाती एक गेंद पर अंपायर स्टीव बकनर ने सचिन को एलबीडब्ल्यू दे दिया. समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार गिलेस्पी ने इस पर आधेअधूरे मन से अपील की थी और वो फिर से गेंद फेंकने के लिए चल पड़े थे कि इसी बीच स्टीव बकनर ने उंगली उठा दी. सचिन इस फ़ैसले से नाखुश नज़र आए. रविवार को खेल की शुरुआत होते ही भारत को कई झटके लगे. वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के विकेट केवल 23 गेंदों में गिर गए और उस समय भारत का स्कोर मात्र 62 रन था. तब आकाश चोपड़ा और कप्तान सौरभ गांगुली ने पारी को संभाला. ऑस्ट्रेलियाई पारी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 323 रन बनाए हैं.
पिछले तीन दिनों ने बारिश ने खेल में बाधा उत्पन्न की है. तीसरे दिन का खेल तो बारिश के कारण छह घंटे तक टालना पड़ा था. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने शानदार गेंदबाज़ी की थी और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को एक विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने पाँच और अजित अगरकर ने तीन विकेट लिए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जस्टिन लैंगर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 121 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कप्तान रिकी पॉटिंग ने 54 रन बनाए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||